Shreyas Iyer: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की है. टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. इस मैच में टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 117 रन और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 105 रन बनाए. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कई लंबे-लंबे छक्के लगाए. अब सोशल मीडिया के इन शॉट्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Shreyas Iyer ने लगाए शानदार शॉट्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने आठ गगनचुंबी छक्के और चार चौके लगाए. उन्होंने बीच के ओवरों में टीम इंडिया की रन गति को गिरने नहीं दिया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हावी रहे. अब उनके शॉट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सेमीफाइनल में Team India मजबूत स्थिति में

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसका निभ टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रखा. रोहित ने एक बार फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद बाकी का काम शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कर दिया. तीनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.
यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, गोली खाकर और इंजेक्शन लगाकर खेल रहा भारत के लिए मैच और लगा रहा शतक