ENG vs SL: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने 8 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। उनकी पूरी टीम केवल 156 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को महज 25.4 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बता दें कि यह इंग्लैंड की चौथी हार है और वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ गई है।
इंग्लैंड की टीम महज 156 रन बनाकर सिमटी

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि उनका यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ। पहले खेलते हुए उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इसके बाद जो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरु हुआ कि उनकी पूरी टीम 156 रनों के खराब स्कोर पर ढेर हो गई। उनके 6 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमारा ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, अचानक तीन मैचों से बाहर हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर
श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की

इंग्लैंड द्वारा मिले 157 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका (ENG vs SL) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा महज़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं उनके बाद खेलने उतरे कप्तान कुसल मेंडिस भी बड़ा योगदान नहीं दे सके। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 11 रन जोड़कर चलता बना। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े पथुम निसंका (77) और सदर समरविक्रमा (65) ने मिलकर अपनी टीम को संभाला। इन दोनों ने मिलकर एक शानदार साझेदारी की जिसकी बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को 24.2 ओवर रहते ही 8 विकेटों से शिकस्त दे दी। उनकी टूर्नामेंट में दूसरी जीत है।