Suryakumar Yadav Will Replace This Player In The Match Against New Zealand

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का अबतक का सफर बहुत ही अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने अपने चार के चारों मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया ने गुरुवार 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना चौथी जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शानदार शतक आया. लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का अगला मुकाबला खेलना मुश्किल दिख रहा है जिसके जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया अगले मैच में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Suryakumar Yadav को मिल सकता है मौका

Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. दरअसल जब वह अपनी पहली ओवर डालने आए तो, ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने गेंद को पैर से रोकने की कोशिश की जिसके कारण उनकी टखनी मुड़ गई और मोच आ गई. इसके बाद हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पाए और मैदान से बाहर चले गए. भारतीय ऑलराउंडर की ओवर की तीन गेंद विराट कोहली ने फेंकी। बहरहाल, हार्दिक के चोट के कारण उन्हें एनसीए बेंगलुरु भेजा जा रहा है. अब अगर वह अगले मैच से पहले ठीक नहीं हुए तो सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है.

अगले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

Team India

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 का सफर अबतक अच्छा गुजरा है. लेकिन अपने पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से भिड़ना है. अगर दोनों टीमों की बात की जाए तो कागज पर दोनों ही टीमें बहुत संतुलित दिखाई देती है. लेकिन वर्ल्ड कप रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है. अबतक दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से न्यूजीलैंड ने 5 और टीम इंडिया से 3 मैच जीते हैं और 1 मैच बिना कोई नतीजा के समाप्त हुआ है. वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को सेमीफइनल में हराया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बहुत बड़े सेल्फिश निकले विराट कोहली, शतक पूरा करने के लिए कर दी ओछी हरकत

यह भी पढ़ें: “ड्रेसिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल है” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद विराट कोहली ने जीता सबका दिल, रोहित की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे