Team India: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज शानदार अंदाज में किया। अपने पहले मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। अब उनका अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। बता दें कि यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया (Team India) इस मैच के लिए वहां पहुंच चुकी हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम के साथ नहीं आए हैं। इस मैच के लिए भी वह उपलब्ध नहीं हैं। अफगान टीम के विरुद्ध भारत की तरफ से कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैं। आइए उन बदलावों की बात करते हुए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें।
भारत की अफगानिस्तान के बीच होगी भिड़ंत
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। अफगानिस्तान की अगर बात करें तो उन्हें अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह टीम इंडिया (Team India) के खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। ऐसे में वह अपने विजयी अभियान को बरकरार रखना चाहेगी। यही नहीं टूर्नामेंट में आगे चलकर नेट रन रेट की अहम भूमिका होगी तो टीम इंडिया (Team India) कहीं न कहीं इस बात का भी ध्यान में रखते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगा।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया (Team India) अब अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को विश्व कप का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहला मैच जीतने के बाद वह आत्मविश्वास से लबरेज होगी। अगले मुकाबले में उनके अंतिम-11 की अगर बात करें तो शुभमन गिल उस मैच में भी नहीं खेलेंग। उनके स्थान पर ईशान किशन खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही मोहम्मद शमी को आर अश्विन की जगह मौका दिया जा सकता है। दरअसल दिल्ली में पिच काफी सपाट होती है जहां स्पिनरों का ज्यादा मदद नहीं मिलती। एक नजर डालें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर, और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिल सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।