Yuvraj Singh Slammed This Indian Player Over Twitter Advised To Throw Him Out Of Team India

Team India: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से। अपने पहले मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए कंगारू की पारी 199 रनों पर सिमट गई। हालांकि इसके जवाब में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने अपने पहले तीन बल्लेबाज केवल 2 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। वो तो भला हुआ विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97) का जिन्होंने ने केवल टीम को संभाला, बल्कि जीत की मंजिल तक भी पहुंचाया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने जीत के बावजूद टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ा है।

युवराज सिंह ने टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी को लताड़ा

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

टीम इंडिया (Team India) ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे दी। इस जीत से भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में खाता भी खुल गया। भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को क्रिकेट विशेषज्ञों ने उन्हें खूब बधाई दी। वहीं इससे इतर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने श्रेयस अय्यर को सोशल मीडिया के जरिए एक तीखी नसीहत दे डाली। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे। इसके बाद खेलने उतरे श्रेयस अय्यर ने भी क्रीज पर जमने के बजाय खराब शॉट खेलकर शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। इसपर युवी ने ट्विटर पर लिखा,

”नंबर चार के बल्लेबाज को दबाव झेलना होगा! श्रेयस अय्यर से बेहतर थिंकिंग की उम्मीद है, जब टीम अपनी पारी दोबारा खड़ी करने की कोशिश कर रही हो! अभी तक समझ नहीं पा रहा कि केएल राहुल को क्यों नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा जा रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था। विराट कोहली का कैच छोड़ने की ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। किंग मैच छीन सकता है। गेम ऑन।”

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बुधवार को होने वाले मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी बुरी तरह मात

Team India Ausvsind
Team India Ausvsind

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) की टीमें  चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 8 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पाचवें मुकाबले में आमने-सामने थी। इस मैच में टॉस जीता था ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 49.3 ओवर में सभी विकेटों के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने खराब शुरुआत के बावजूद इस लक्ष्य को 42वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया (Team India) की तरफ से विराट कोहली ने 85 व केएल राहुल ने 97 रनों की पारी खेली।

 

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहले इन हसीनाओं के साथ उड़ाए गुलछर्रे, फिर किसी और से कर ली शादी