VIDEO: सीरीज जीतने के बाद KL Rahul ने फैंस का जीता दिल, वायुसेना के जवान रह चुके खिलाड़ी के हवाले की ट्रॉफी ∼
BAN vs IND: केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को करारी हार देते हुए 2-0 से इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। हालांकि इस पूरी श्रृंखला में राहुल की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही निराशाजनक रही है। लेकिन इस सीरीज की जीत के बाद मिली ट्रॉफी अपने हाथ में लेते ही भारत के कप्तान ने अपनी दरियादिली से सभी का दिल जीत लिया है।
दरअसल, मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज हासिल करने के बाद मिली ट्रॉफी राहुल (KL Rahul) ने सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) के हाथों में थमा दी। जिन्होंने वायुसेना की नौकरी छोड़ के टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
KL Rahul ने दिखाई अपनी दरियादिली
Trophy pic.twitter.com/PAlW64KBlC
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 25, 2022
दरअसल, बतौर कप्तान बांग्लादेश दौरे पर केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पहले पहले टेस्ट में फॉलो ऑन नहीं देने के उनके हर फैंसले पर आलोचकों की पैनी नजर थी। इतना ही नहीं वह पूरी सीरीज में बल्ले से भी फ्लॉप साबित रहे। केएल राहुल मेजबान टीम के खिलाफ खेली गई 4 पारियों में महज 57 रन ही जोड़ने में कामयाब रहे। हालांकि सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) के हाथों में ट्रॉफी पकड़ा दी। उनकी यहीं दरियादिली देखने के बाद फैंस काफी खुश है और उनके इस व्यवहार की काफी तारीफ कर रहे हैं।
सौरभ कुमार ने वायुसेना की नौकरी छोड़ क्रिकेट को बनाया अपना करियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक मशहूर नाम है। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश-ए के खिलाफ इंडिया-ए की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2022 की शुरूआत में उन्हें में श्रीलंका टेस्ट सीरीज में पहली बार नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद सौरभ कुमार को रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर बांग्लादेश सीरीज में खेलने का मौका मिला था। गौरतलब है कि सौरभ ने वायुसेना की नौकरी छोड़ने के बाद क्रिकेट जगत में ही अपना करियर बनाने का फैसला लिया था।
भारत ने बांग्लादेश को हराकर 2-0 से जीती सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। ढाका में खेले गए इस दूसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को तीन विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। हालांकि, बांग्लादेश से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 74 रनों पर सात विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद आर अश्विन ने 42 रन और श्रेयस अय्यर नाबाद 29 रनों की पारी से हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़िये :