Posted inक्रिकेट

“शेट्टी के दामाद ने बचाई लाज” बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम की शान को बचाया, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

&Quot;शेट्टी के दामाद ने बचाई लाज&Quot; बांग्लादेश के खिलाफ Kl Rahul की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम की शान को बचाया , तो फैंस ने की जमकर तारीफ
"शेट्टी के दामाद ने बचाई लाज" बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम की शान को बचाया , तो फैंस ने की जमकर तारीफ

“शेट्टी के दामाद ने बचाई लाज” बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम की शान को बचाया , तो फैंस ने की जमकर तारीफ ∼

BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी की हैं। उन्होंने आज के मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जहां भारत के तीन बडे़ बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप हो गए। वहीं, बांग्लादेश की धरती पर केएल के बल्ले से खूब रन निकले। जहां टीम इंडिया के एक के बाद एक विकेट गिरते गए तो वहीं केएल ने पारी को संभालते हुए 73 रनों की लंबी पारी खेली और बड़ा स्कोर खड़ा किया। बहरहाल, उनकी यह पारी देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

KL Rahul ने संभाली टीम इंडिया की पारी

“शेट्टी के दामाद ने बचाई लाज” बांग्लादेश के खिलाफ Kl Rahul की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम की शान को बचाया , तो फैंस ने की जमकर तारीफ

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपने खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर रहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनके बल्ले से एक दो पारी के अलावा कुछ खास रन नहीं निकले थे। जिसकी वजह से केएल को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई पारी की जमकर सराहना हो रही है। जब राहुल बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम इंडिया बहुत ही मुश्किल समय में थी, उस समय महज 49 के स्कोर पर टॉप-3 बल्लेबाजों अपना विकेट गंवा बैठे थे।

ऐसे में भारतीय टीम की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर आ गई थी। लिहाजा, मुश्किल समय में उन्होंने श्रेयस अय्यर और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी करते हुए 69 गेंदों में 73 रन बनाकर भारत को 186 को स्कोर तक पहुंचाया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल की जमकर तारीफ की जा रही है। आइए कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते है……..

KL Rahul की सोशल मीडिया पर हुई सराहना

https://twitter.com/maliaka01517676/status/1599335956011966465?s=20&t=-8-BcSbAZNizXgnYLSZLfQ

https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1599335934239338502?s=20&t=-8-BcSbAZNizXgnYLSZLfQ

https://twitter.com/Pawan6547/status/1599335668530184198?s=20&t=-8-BcSbAZNizXgnYLSZLfQ

https://twitter.com/HighPerSecond/status/1599335575102062593?s=20&t=-8-BcSbAZNizXgnYLSZLfQ

यह भी पढ़िये : VIDEO: बांग्लादेश के लिटन दास ने हवा में लपका विराट कोहली का कैच, देखकर किंग कोहली का मुंह रह गया खुला|

“ODI वर्ल्ड कप में भी ये टीम की लुटिया डुबाएंगे”, बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला, तो भड़के फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी|

Exit mobile version