लहूलुहान हाथों में पट्टी बांध आखिरी तक लड़े Rohit Sharma, अपने देश भारत के लिए ऐसा जज़्बा देख भावुक हुए फैंस
लहूलुहान हाथों में पट्टी बांध आखिरी तक लड़े Rohit Sharma, अपने देश भारत के लिए ऐसा जज़्बा देख भावुक हुए फैंस

लहूलुहान हाथों में पट्टी बांध आखिरी तक लड़े Rohit Sharma, अपने देश भारत के लिए ऐसा जज़्बा देख भावुक हुए फैंस∼

IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी का दिल जीत लिया हैं। चोटिल होने की बावजूद टीमं इंडिया के कप्तान ने आखिर तक हार नहीं मानी और जीतने की आस को बचाए रखा। लेकिन रोहित की शानदार पारी के बाद भी टीम इंडिया वनडे सीरीज के दूसरे मैच को जीतने में नाकामयाब रही। हालांकि भारतीय टीम बेशक से इस सीरीज को गंवा चुकी है लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी ने फैंस का दिल जीत लिया है।

चोटिल होने के बाद भी Rohit Sharma ने खेली शानदार पारी

लहूलुहान हाथों में पट्टी बांध आखिरी तक लड़े Rohit Sharma, अपने देश भारत के लिए ऐसा जज़्बा देख भावुक हुए फैंस
लहूलुहान हाथों में पट्टी बांध आखिरी तक लड़े Rohit Sharma, अपने देश भारत के लिए ऐसा जज़्बा देख भावुक हुए फैंस

दरअसल रोहित शर्मा जब मैदान में बल्लेबाजी करने आए तो उस वक्त टीम इंडिया 207 रनों पर 7 विकेट खोकर जीत के लिए संघर्ष कर रही थी और इस मौके पर जीत के लिए 51 गेंदों पर 65 रनों की दरकार थी। ऐसे में भारतीय कप्तान ने फैंस की उम्मीद को बनाए रखा और 28 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बना डाले। हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम इंडिया लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और महज 5 रन से हार गई। वहीं, चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा के द्वारा ऐसी पारी देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने फैंस के बीच लूटी वाह -वाही

लहूलुहान हाथों में पट्टी बांध आखिरी तक लड़े Rohit Sharma, अपने देश भारत के लिए ऐसा जज़्बा देख भावुक हुए फैंस
लहूलुहान हाथों में पट्टी बांध आखिरी तक लड़े Rohit Sharma, अपने देश भारत के लिए ऐसा जज़्बा देख भावुक हुए फैंस

बता दें कि भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी और उस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्ट्राइक पर बने हुए थे। जबकि मुस्ताफिजुर रहमान के हाथों में गेंद थी। लेकिन रोहित शर्मा ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दो गेंदों पर दो चौके जड़े। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। वहीं, आखिरी गेंद पर टीम को एक छक्के की जरूरत थी लेकिन रोहित इस बार बॉल को बाउंड्री के पार नहीं भेस सके। इस तरह बांग्लादेश ने 5 रन से मैच हासिल कर लिया। इसी मैच में दूसरी हार के साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज गंवा दी।

 

यह भी पढ़िये :

भारत की हार के बावजूद फैंस के बीच छा गए केएल राहुल, मेहंदी हसन मिराज और महमुदुल्लाह की साझेदारी तोड़ते हुए VIDEO हुआ वायरल|

“हमें बहादुरी दिखाने की जरूरत थी”, बांग्लादेश में सीरीज हारने पर तिलमिलाए Rohit Sharma, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा|

"