Ajinkya Rahane: आईपीएल 16 में आज मैच नंबर-33 कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में जमकर रन बरसे और सीएसके ने केकआर पर 49 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 235 रनों का नामुमकिन जैसा स्कोर खड़ा किया। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 29 गेंदों में 71 तो वहीं कॉनवे ने 56 और शिवम दुबे ने 50 रनों का योगदान दिया। रहाणे इस साल के आईपीएल में गजब की लय में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये रूप पहले कभी किसी ने नहीं देखा।
सीएसके ने दर्ज की धमाकेदार जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीता और पहले सीएसके को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 235 रनों का नामुमकिन जैसा स्कोर खड़ा किया। अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 तो वहीं कॉनवे ने 56 और शिवम दुबे ने 50 रनों का योगदान दिया।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत खराब रही और उनके तीन विकेट केवल 46 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद जेसन रॉय(61) और रिंकू सिंह(53) ने शानदार बल्लेबाजी की मगर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें: “वो मुझे विदाई देने के लिए…” जीत के बाद एमएस धोनी ने फैंस को किया भावुक, कही दिल छू लेने वाली बात
अजिंक्य रहाणे का नया अवतार
चेन्नई सुपर किंग्स ने कल कोलकाता नाईट राइडर्स को उन्हीं के घर में करारी शिकस्त दे दी। उन्होंने टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया जिसका श्रेय पूरी तरह से उनके बल्लेबाजों को जाता है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिवम दुबे ने केकआर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी। रहाणे ने कल 244.8 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जोकि टी20 के लिहाज से बेहद जबरदस्त है। उनकी बल्लेबाजी को लेकर लोग कह रहे हैं कि यह उनका नया अवतार है क्योंकि इससे पहले उन्होंने इतने आक्रामक तरीके से कभी रन नहीं बनाए।
यहां देखें वीडियो:
Ever seen this version of Ajinkya Rahane 🤯
Strike-rate of 244.8 in 29 balls!
Let that sink in…#IPL2023 #KKRvCSK #Rahane #Jinxpic.twitter.com/PDR6FwRUMF— OneCricket (@OneCricketApp) April 23, 2023