Arshdeep Singh से दो ही ओवर कराने पर इस दिग्गज ने पंजाब टीम पर उठाया सवाल
Arshdeep Singh से दो ही ओवर कराने पर इस दिग्गज ने पंजाब टीम पर उठाया सवाल

Arshdeep Singh: आईपीएल 16 में कल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC ) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में दिल्ली ने पंजाब को 15 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने अपने 20 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 213 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। पंजाब के कप्तान शिखर धवन की कल सारी रणनीति धरी रह गई। साथ ही डेथ ओवर स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दो ही ओवर कराने पर उनकी भारी आलोचना हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा है।

पंजाब किंग्स को मिली करारी शिकस्त

अर्शदीप से 2 ही ओवर कराने की रणनीति पंजाब पर पड़ी भारी, इस दिग्गज ने लगाई लताड़, कहा-&Quot;क्यों उन्हें साइड किया...&Quot;

धर्मशाला में कल शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टक्कर हुई टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम रही दिल्ली कैपिटल्स से। टॉस जीता था पंजाब ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ(54) और डेविड वार्नर (46) ने शानदार शुरुआत दी। वहीं राइली रूसो ने केवल 37 बॉल पर 82 रन ठोक टीम का स्कोर 213 तक पहुंचाने में मदद की।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अथर्व ताइडे (55) और प्रभसिमरन सिंह (22) ने टीम को संभाला। वहीं चौथे नंबर पर खेलने उतरे लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने 48 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा ही दिया था। हालांकि दूसरे छोड़ से साथ न मिलने के कारण पंजाब लक्ष्य से दूर रह गई।

“टीम मैनेजमेंट इसका जवाब दे”

अर्शदीप से 2 ही ओवर कराने की रणनीति पंजाब पर पड़ी भारी, इस दिग्गज ने लगाई लताड़, कहा-&Quot;क्यों उन्हें साइड किया...&Quot;

पंजाब किंग्स को कल दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ प्लेऑफ में जाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा है। कल के मैच में उनके प्रदर्शन की अगर बात करें तो गेंदबाजों ने बेहद निराश किया। नेथन एलिस ने चार ओवर में 46, हरप्रीत बरार ने तीन ओवर में 39, रबाडा ने तीन ओवर में 36 रन दे डाले जिसके चलते दिल्ली बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दो ही ओवर कराने पर उनकी भारी आलोचना हो रही है। केकेआर के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने आखिरी ओवर में जब 6 रन बनाने थे तब वह मुकाबले को आखिरी गेंद तक ले जाने में सफल रहे थे। हालांकि इसके बावजूद कप्तान शिखर धवन और टीम मैनेजमेंट ने इसपर भरोसा नहीं दिखाया। इसी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा,

“अर्शदीप सिंह ने जब टूर्नामेंट की शुरूआत की थी तो वो पर्पल कैप की रेस में थे लेकिन अब वो ना तो नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं और ना ही डेथ ओवर्स में गेंद डालते हैं। ये कप्तानी की बात नहीं है। पंजाब किंग्स के टीम मैनेजमेंट को ये बताना चाहिए कि क्यों अर्शदीप को हाशिए पर डाला जा रहा है।”

यहां देखें ट्वीट:

‘मैं बहुत दुखी हूँ…’, प्लेऑफ से बाहर होकर इमोशनल हुए शिखर धवन, दिलेरी दिखाकर खुद को माना हार का जिम्मेदार