WTC Final: बीसीसीआई ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम भी हैं। एक लंबे अरसे के बाद अजिंक्य रहाणे का टीम के लिए चयन हुआ है। नहीं केएल राहुल को उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह दी गई है। साथ ही आपको बता दें कि इन 15 खिलाड़ियो के अलावा कुछ खिलाड़ी स्टैंडबाई के तौर पर इंग्लैंड जाएंगे। ऐसे में अगर उन 15 खिलाड़ियों में से कोई किसी कारणवश नहीं खेल पाता तो उसके स्थान पर स्टैंडबाई खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाएगी।
सरफराज सहित ये खिलाड़ी किए गए शामिल
बीसीसीआई द्वारा पिछले दिनों भारत के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। वहीं खबर ऐसी आ रही है कि इसके अलावा भी कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड जाएंगे। दरअसल एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज खान, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी ये वो खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड भेजे जाने की उम्मीद है। इन्हें इंग्लैड भेजने के पीछे का उद्देश्य है कि अगर मैच में उन 15 खिलाड़ियों में से कोई किसी कारणवश नहीं खेल पाता तो उसके स्थान पर स्टैंडबाई खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाएगी।
दो गुटों में खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड

आईपीएल 16 का फाइनल 28 मई को होगा जिसके तुरंत बाद 1 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला जाना है। ऐसे में खबरें कुछ ऐसी आ रही हैं कि चयनित खिलाड़ी इंग्लैंड दो गुटों में अलग-अलग जाएंगे। यानि जो चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी, उनको छोड़कर बाकी सभी टीमों के चुने हुए खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। इसके बाद जैसे जैसे टीमों के मैच खत्म होते जाएंगे, खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होते चले जाएंगे। केवल फाइनल में भिड़ने वाली दो टीमों के खिलाड़ी सबसे आखिर में जा पाएंगे।
बीसीसीआई द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया जब 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में एक दूसरे के सामने होगी तो दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगाएंगी। टीम इंडिया इससे पहले भी 2020 में WTC के फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
देखना है इस बार उनके हाथों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) की गदा आती है या नहीं। इसी बीच पिछले दिनों बीसीसीआई द्वारा भारत के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। अजिंक्या रहाणे की टीम में वापसी हुई है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आइए एक नजर डालें कौन से 15 खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।