Deepak Chahar: आईपीएल 16 में आज यानि 8 अप्रैल को डबल हेडर के तहत दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। MI की टीम पहले बैटिंग कर रही है। इसी बीच CSK के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते आज के मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे।
दो दिग्गज टीमें आमने-सामने
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दर्शकों को टूर्नामेंट का महामुकाबला देखने को मिल रहा है। आईपीएल 16 के 12वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) की टीम आमने सामने हैं। MI टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम करने की होगी। मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत तलाश रही होगी तो वहीं CSK की टीम भी अपने जीत के लय को बरकरार रखने को देखेगी।
CSK की टीम को लगा तगड़ा झटका
आईपीएल 16 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस जीता था CSK के कप्तान एमएस धोनी ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी जान लगाएंगी। हालांकि मुकाबले से पहले ही CSK की टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते आज के मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: NZ vs SL: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी