Posted inक्रिकेट

 6 मैच और 47 रन, बुरे दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ पर उठे सवालों का बचपन के कोच ने दिया जवाब,  बोले – “टीम मैनेजमेंट उसके साथ….”

 6 मैच और 47 रन, बुरे दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ पर उठे सवालों का बचपन के कोच ने दिया जवाब,  बोले - &Quot;टीम मैनेजमेंट उसके साथ....&Quot;
 6 मैच और 47 रन, बुरे दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ पर उठे सवालों का बचपन के कोच ने दिया जवाब,  बोले - "टीम मैनेजमेंट उसके साथ...."

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में टूर्नामेंट के 16वें सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रह है कि आउट ऑफ फॉर्म के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पृथ्वी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर जहां फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर उनके परफॉर्म्स पर सवाल उठा रहे है वहीं एक तरफ पृथ्वी शॉ के बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी के बयान से शॉ को थोड़ा बेहतर महसूस हुआ होगा। उनका बयान शायद युवा क्रिकेटर को मैदान पर एक भरपूर आत्मविश्वास देने वाला है और वे आगे की पारियों कुछ अच्छा भी कर सकेंगे।

क्या बोले शॉ के कोच

6 मैच और 47 रन, बुरे दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ पर उठे सवालों का बचपन के कोच ने दिया जवाब,  बोले – “टीम मैनेजमेंट उसके साथ….”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बचपन के कोच प्रशांत शेट्टी ने कहा कि,

“निश्चित तौर पर उनकी और मेरी उम्मीदें पिछले कुछ मुकाबलों में पूरी नहीं हुई है। मगर इतने सालों में उनका गेम प्लान तथा माइंडसेट इसी तरह का ही रहा है। असल में यह जोखिम भरे पक्ष में है। शॉ जोखिम उठाता है। मगर, उनके जैसे खिलाड़ी के लिए पहले दो मुकाबले बहुत ही अहम होते हैं।”

शेट्टी ने आगे कहा कि,

“दरअसल जब आप तेजी से स्कोर करते हैं, तो आपको वह गति मिल जाती है। ठीक उसी प्रकार एक टीम को भी उस गति की जरूरत होती है, वैसे ही यहां पृथ्वी को भी उस शुरुआती गति की बहुत ही जरूरत होती है। कुछ मैचों में ऐसा नहीं हुआ तथा दबाव बढ़ता चला गया।”

प्रशांत शेट्टी के इस तरह के बयान के बाद शॉ का आत्मविश्वास ओर अधिक बढ़ने वाला है।

IPL के बीच वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान! इस दिन से खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला

शॉ के होसले बुलंद हैं- शेट्टी

6 मैच और 47 रन, बुरे दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ पर उठे सवालों का बचपन के कोच ने दिया जवाब,  बोले – “टीम मैनेजमेंट उसके साथ….”

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर प्रशांत शेट्टी ने यह भी कहा कि,

“शॉ के हौसले बुलंद हैं। वह नेट्स में भी काफी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह युवा है मगर वह बहुत अनुभवी भी हैं और वह यह भी जानते हैं कि यदि आप नेट्स में बेहतर बैटिंग कर रहे हैं तो यह मैच में किसी भी वक्त क्लिक कर सकता है। यदि कोई नेट्स में अच्छी बैटिंग नहीं करता है और फिर टीम प्रबंधक का विश्वास भी प्राप्त नहीं कर पाता है, हालांकि यह एक विपरीत कहानी है। मैनेजमेंट ने उनको लंबा वक्त भी दिया है, उन्हें भी पृथ्वी शॉ पर पूरा भरोसा है।”

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली और हैदराबाद की किस्मत का आज होगा फैसला, जीत के लिए बेताब दोनों टीमों की ऐसी होगी प्लेइंग XI 

Exit mobile version