MS Dhoni: आईपीएल 16 में बीते दिन मैच नंबर 17 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में RR ने CSK को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में CSK अपने 20 ओवर में केवल 172 रन ही बना सकी। इस हार के साथ CSK 5वें नंबर पर लुढ़क गई है। इसी बीच CSK को एक और बड़ा झटका लगा है। कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को घुटने में गंभीर चोट आई है। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की इंजरी का खुलासा किया है।
धोनी भी नहीं टाल सके CSK की हार
चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान चेपॉक में कल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) की टीम आमने सामने थी। टॉस जीता था CSK ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR की टीम ने 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। CSK की तरफ से आकाश सिंह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम लक्ष्य से तीन रन पीछे रह गई और उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में जीत के लिए उन्हें 21 रन बनाने थे लेकिन राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने शानदार बॉलिंग कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
CSK को लगा सबसे बड़ा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को कल टूर्नामेंट की दूसरी हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में जीत के लिए उन्हें 21 रन बनाने थे लेकिन क्रीज पर मौजूद एमएस धोनी (MS Dhoni) भी टीम को जीत न दिला सके। इसी बीच CSK को एक और बड़ा झटका लगा है। कप्तान एमएस धोनी को घुटने में गंभीर चोट आई है। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी की इंजरी का खुलासा किया है।
दरअसल एमएस धोनी (MS Dhoni) को यह चोट अभ्यास के दौरान लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने खेलना जारी रखा हुआ था। अब देखना है कि आने वाले मैचों में वह मैदान पर दिखाई देते हैं या नहीं। बता दें कि अगर वह अनुपस्थित रहते हैं तो उनकी जगह बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।