बारिश से धुला Ipl के फाइनल पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रियां, दर्शकों से की ये खास गुजारिश
बारिश से धुला IPL के फाइनल पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रियां, दर्शकों से की ये खास गुजारिश

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला गया। हालांकि यह मैच वर्षा से बाधित रहा और अंत में जब बारिश नहीं रुकी तब अंपायरों ने इसे अगले दिन यानि रिजर्व डे के दिन कराने का फैसला किया। यह मैच आज यानि 29 मई को खेला जाएगा। अगर आज भी बारिश नहीं रुकी तो लीग स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। यानि गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल खिताब जीत जाएगी। कल वाले मैच के धुल जाने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी।

बारिश से धुला आईपीएल का फाइनल

&Quot;उम्मीद है कि कल भी..&Quot; बारिश से धुला Ipl के फाइनल पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रियां, दर्शकों से की ये खास गुजारिश

आईपीएल 2023 का फाइनल कल बारिश के चलते धुल गया। हालांकि इसे रिजर्व डे के दिन शिफ्ट किया गया है। यानि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खिताबी मुकाबले आज खेला जाएगा। यह मैच बेहद धमाकेदार होने वाला है। एक तरफ चेन्नई की टीम है जिन्होंने चार बार खिताब जीता है। वहीं दूसरी ओर गुजरात है जो अपने पहले ही साल में चैंपियन बनी थी। सीएसके की कोशिश एक और खिताब को जीतकर मुंबई इंडियंस के पांच आईपीएल टाइटल की बराबरी की जाए। वहीं दूसरी तरफ गुजरात लगातार दूसरे खिताब पर अपनी नजरें जमाए होगा।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को किया गया बाहर

“हार्दिक पांड्या का आया रिएक्शन”

&Quot;उम्मीद है कि कल भी..&Quot; बारिश से धुला Ipl के फाइनल पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रियां, दर्शकों से की ये खास गुजारिश

कल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के सब्र की इंतेहा हो गई। बारिश के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल नहीं खेला जा सका। बारिश इतनी ज्यादा और लगातार हो रही थी कि एक भी पल के लिए ऐसा नहीं लगा कि यह मैच शुरु हो भी पाएगा। बता दें कि कल के मैच में एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और तो और टॉस भी नहीं हो सका। यही मैच आज यानि 29 मई को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। देखना है आज बाजी कौन सी टीम मारेगी। इसी बीच कल वाले मैच के धुल जाने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा,

“दुर्भाग्य से मैच आज नहीं हो सका लेकिन उम्मीद है कि कल भी पूरी तरह से स्टेडियम भरा रहेगा। आपसे तब मिलते हैं।”

यहां देखें ट्वीट:

 

फैंस के लिए आई बुरी खबर, IPL फाइनल के रिजर्व डे पर भी मंडराया बारिश का साया, अब बिना खेले ये टीम जितेगी ट्रॉफी

"