Stephen Fleming: आईपीएल 16 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। आखिरी गेंद पर पंजाब किंग्स को तीन रन बनाने थे। सिकंदर रजा और शाहरुख खान ने तीन रन भागकर पूरे कर लिए। इस हार के बाद अंक तालिका में सीएसके की स्थिति पर गौर करें तो 9 मैचों में पांच जीत और चार हार के सहित दस लेकर प्वाइंट्स टेबल में वह चौथे स्थान पर हैं। मैच के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने हार के उपर अपनी सफाई दी। साथ ही उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) के अगले साल आईपीएल में खेलने के सवाल का भी खुलासा किया है।
सीएसके को पंजाब के हाथों मिली पराजय
चेपॉक के मैदान पर कल एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने थी शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) की टीम। टॉस जीता था सीएसके ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए डेवन कॉनवे के 92 रनों की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 200 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पंजाब की तरफ से प्रभ सिमरन सिंह ने 44 तो वहीं लियम लिवंग्सटन ने 40 रनों की पारी खेली। अंत में जितेश शर्मा 10 गेंदों में 21 और सिकंदर रजा के 7 गेंदों में बनाए 13 रनों के दम पर पंजाब ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
धोनी के रिटायरमेंट पर खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स को कल पंजाब किंग्स के हाथों अपने ही घर में हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि यह टूर्नामेंट में उनकी चौथी हार थी। इस हार के बाद अंक तालिका में सीएसके की स्थिति पर गौर करें तो 9 मैचों में पांच जीत और चार हार के सहित दस लेकर प्वाइंट्स टेबल में वह चौथे स्थान पर हैं।
मैच के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने हार के उपर अपनी सफाई दी। साथ ही उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) के अगले साल आईपीएल में खेलने के सवाल का भी खुलासा किया है। उनका कहना था कि माही ने ड्रेसिंग रूम में इस तरह की कोई भी बात नहीं की है। यानि हैरानी नहीं होगी अगर वह अगले आईपीएल में भी खेलते दिखाई दें।
यह भी पढ़ें: “वो मेरा क्रश है” विराट कोहली पर आया इस खूबसूरत हसीना का दिल, खुलेआम कर दिया अपने प्यार का इजहार
शानदार रहा है IPL का सफर
आईपीएल का 16वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। अपनी कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार 2010,2011,2018,2021 खिताब जिता चुके हैं। बता दें कि आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 234 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 4,978 रन हैं।
इसके साथ विकेटकीपिंग में भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। विकेट के पीछे उन्होंने कुल 174 शिकार किए हैं जिसमें 135 कैच और 39 स्टंप शामिल है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल खेलते हुए दिखे हैं।