सीएसके को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची खास मेहमान, माही की टीम के साथ 15 साल पुराना रहा है रिश्ता

CSK vs PBKS: आईपीएल 16 में आज यानि 29 अप्रैल को डबल हेडर के तहत दिन का पहला और मैच नंबर-41 चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सीएसके की तरफ से डेवन कॉनवे ने 92 रन ठोके। वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पारी की अंतिम दो गेंदों पर दो लगातार छक्के लगाकर टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। बता दें कि इस मैच में सीएसके को सपोर्ट करने मैथ्यू हेडन की बेटी पहुंची।

सीएसके ने बनाया विशाल स्कोर

सीएसके को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची खास मेहमान, माही की टीम के साथ 15 साल पुराना रहा है रिश्ता

चेन्नई के एमए चिदंबरम में आज एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) की टक्कर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सीएसके को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने एक शानदार शुरुआत दी। डेवन कॉनवे (Devon Conway) ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 92 रन ठोके। सीएसके ने अपने 20 ओवर में 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें: WATCH: रोहित शर्मा के बर्थडे पर युजवेंद्र चहल और रितिका के बीच छिड़ी जंग, तो बीच में कूदी धनश्री, जानिए पूरा मामला

सीएसके को सपोर्ट करने पहुंची खास मेहमान

सीएसके को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची खास मेहमान, माही की टीम के साथ 15 साल पुराना रहा है रिश्ता

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपॉक जो कि उनका हम ग्राउंड है, वहां 200 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। उनकी मजबूत बैटिंग लाइन-अप का प्रदर्शन एक बार फिर देखने को मिला। पहले उनके सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। डेवन कॉनवे ने 92 और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अंतिम दो गेंदों में दो छक्के लगाकर टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया।

बता दें कि इस मैच में सीएसके को सपोर्ट करने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) की बेटी ग्रेस हेडन पहुंची। उन्होंने वहां पहुंचकर फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गौरतलब है कि उनके पिता मैथ्यू हेडन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं।

यहां देखें ट्वीट:

 

डेविड वॉर्नर की एक बेवकूफी ने बिगाड़ दिया दिल्ली का बना बनाया खेल, हैदराबाद ने 9 रनों से जीती हारी हुई बाजी