David Warner: आईपीएल 16 में आज यानि मंगलवार 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेले गए इस मुकाबले में GT ने DC को 6 विकेटों से मात दे दी। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने केवल चार विकेट गंवाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस हार के बाद DC के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) काफी निराश लगे। मैच के बाद डेविड वार्नर (David Warner) ने क्या कुछ कहा,आइए जानते हैं।
गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत

आईपीएल 16 में आज फिर दर्शकों को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज टॉस जीता था गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करना सही समझा। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के उनके उपरी क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और अंत में पूरी टीम महज 162 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स से मिले 163 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस 54 रनों पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष करती दिख रही थी। हालांकि इसके बाद साई सुदर्शन ने 48 गेंदों पर 62 और आखिर में डेविड मिलर ने 31 रनों को स्कोर बनाकर गुजरात की जीत पक्की कर दी।
“रणनीतियों पर काम करना होगा”

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर में 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इसी के साथ गुजरात टाइटंस के दो में दो जीत हो गए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को दो मैचों में दो हार का सामना करना पड़ा। उन्हें आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी। इस हार के बाद DC के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) काफी निराश लगे। मैच के बाद डेविड वार्नर (David Warner) ने कहा,
मुझे नहीं लगता कि मैं हैरान था। यहां अनुमान से कहीं अधिक स्विंग हुआ। वहीं दूसरे छोर से यह थोड़ा नीचा रहा। उन्होंने दिखाया कि परिस्थितियों से कैसे तालमेल बिठाया जाता है। हमारे पास 6 और मैच हैं। रणनीतियों पर रहना होगा और पहले कुछ ओवरों में इसी तरह की स्विंग की उम्मीद करनी होगी। हम आधे ओवर्स तक गेम में थे। साईं ने अच्छी बल्लेबाजी की। मिलर ने वही किया जिसके लिए वह जाना जाता है। ओस के साथ भी अगर आप 180-190 का स्कोर नहीं बनाते हैं तो यह चुनौतीपूर्ण होगा।
यह भी पढ़ें: “असली फाइटर है” ऋषभ पंत को स्टेडियम में देख फैंस हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर उठाई जल्दी मैदान में वापसी करने की मांग