&Quot;जीत के पीछे हमारी मेहनत ज्यादा..&Quot; Sourav Ganguly ने जीत के घमंड में चूर होकर कह डाली चौंकाने वाली बात, टीम के बजाय खुद को दिया जीत का श्रेय
"जीत के पीछे हमारी मेहनत ज्यादा.." Sourav Ganguly ने जीत के घमंड में चूर होकर कह डाली चौंकाने वाली बात, टीम के बजाय खुद को दिया जीत का श्रेय

Sourav Ganguly: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 16 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) को 4 विकेटों से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए कोलकाता की टीम ने 127 रनों का बेहद छोटा स्कोर खड़ा किया था। इशांत शर्मा ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने में DC को कोई दिक्कत नहीं हुई और टीम ने चार गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपना नाम कर लिया। मैच के बाद टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी टीम की जीत पर क्या कहा आइए जानते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत

&Quot;जीत के पीछे हमारी मेहनत ज्यादा..&Quot; Sourav Ganguly ने जीत के घमंड में चूर होकर कह डाली चौंकाने वाली बात, टीम के बजाय खुद को दिया जीत का श्रेय
“जीत के पीछे हमारी मेहनत ज्यादा..” Sourav Ganguly ने जीत के घमंड में चूर होकर कह डाली चौंकाने वाली बात, टीम के बजाय खुद को दिया जीत का श्रेय

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती थी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कोलकाता की पूरी टीम अपने 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। वहीं दिल्ली के गेंदबाजों की अगर बात करें तो इशांत शर्मा ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। 128 जैसे छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में DC को कोई दिकक्त नहीं हुई और उन्होंने ये मुकाबला 6 विकेट खोकर अपनी झोली में डाल लिया।

यह भी पढ़ें: “किसी ने टिकने की कोशिश नहीं की” जीत के बाद भी डेविड वार्नर का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों से परेशान होकर कह डाली ये बड़ी बात

“समस्या हमारी बल्लेबाजी है”

&Quot;जीत के पीछे हमारी मेहनत ज्यादा..&Quot; Sourav Ganguly ने जीत के घमंड में चूर होकर कह डाली चौंकाने वाली बात, टीम के बजाय खुद को दिया जीत का श्रेय
“जीत के पीछे हमारी मेहनत ज्यादा..” Sourav Ganguly ने जीत के घमंड में चूर होकर कह डाली चौंकाने वाली बात, टीम के बजाय खुद को दिया जीत का श्रेय

दिल्ली कैपिटल्स ने कल कोलकाता नाईट राइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया। इस जीत के साथ उनके 6 मुकाबलों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक हो गए हैं और फिलहाल वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने कुछ कैच भी छोड़े। मिचेल मार्श ने जेसन रॉय का महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया था। जिसके बाद उनकी टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने  मैच खत्म होने के बाद अपने बयान में कहा कि,

“निशाने से हटने पर खुशी हुई। मैं वहां डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह मेरा पहला टेस्ट रन लेने जैसा है। हम आज किस्मत घोड़े पर सवार थे। हमने इस सीजन से पहले भी अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन समस्या बल्लेबाजी है। हमें वापस जाने और अपने आप को देखने की जरूरत है कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे पता है कि हमने अच्छा नहीं खेला है और हमें बेहतर बल्लेबाजी करने का तरीका खोजने की जरूरत है।”

“हम लड़कों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें फॉर्म में वापस लाते हैं। चाहे वह पृथ्वी हो, मनीष हो, मिच मार्श हो। इन सबने पिछले कुछ सालों में चाहे जिस भी टीम में रहे अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे पास कल एक दिन की छुट्टी है और फिर हम हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे, उम्मीद है कि वहां बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा, ऐसा आमतौर पर होता है।”

इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल

"