DC vs MI: आईपीएल 16 में आज यानि मंगलवार 11 अप्रैल को मैच नंबर 16 दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच मुकाबले खेला जाएगा। दिल्ली में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीत अंक तालिका में अपना खाता खोलने की होगी। बता दें कि DC और MI दोनों टीमें अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में देखना है इन दोनों में से किसका खाता आज खुलता है। आइए दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं और देखते हैं दोनों इस (DC vs MI) मैच में किन धुरंधरों के साथ मैदान पर उतरेंगी।
एक टीम का आज खुल जाएगा खाता

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) की टीमें आपस में टकराएंगी। एक बात तो तय है कि दोनों में से एक टीम का आज इस टूर्नामेंट में खाता खुल जाएगा। वहीं कोई एक टीम आज हार की हैट्रिक लगाएगी। बता दें कि MI और DC दोनों ही टीमें अब तक खेले गए दोनों मुकाबले हार कर अंक तालिका में नीचे से क्रमश: 9वें और दसवें नंबर पर हैं। आज कोई भी टीम जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। दोनों टीमों की तरफ से कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम 11 में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं, आइए देखते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
दिल्ली कैपिटल्स:
डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, आरआर रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (w), ललित यादव, अक्षर पटेल, ए नॉर्टजे, केके अहमद, केएल यादव, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, एच शौकीन, सी ग्रीन, पीयूष चावला, अरशद खान, ईशान किशन (w), जेपी बेहरेनडॉर्फ, जोफ्रा आर्चर
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: VIDEO: “तुम धोनी कभी नहीं बन सकते” लखनऊ के खिलाफ हार का कारण बने दिनेश कार्तिक,आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को नहीं कर पाए रन आउट