DC vs RCB: आईपीएल 16 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। शाम को दूसरा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) आमने-सामने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। ऐसे में उन्हें हर हाल में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम भी इस मैच को जीत दो अकं हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करने को देखेगी। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की आज के मैच में होने वाली प्लेइंग इलेवन पर और देखें दोनों टीमें आज किन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत बेहद जरूरी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज डेविड वार्नर के सामने फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) की चुनौती होगी। दोनों इस मैच में जीत से कम कुछ नहीं चाहेगी। दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी हैं जो अगर चलें तो विरोधी टीम की बखियां उधेड़ कर रख सकते हैं। बता दें कि पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो बाजी आरसीबी ने 23 रनों से मारी थी। खैर अब देखना होगा कि आज दिल्ली पिछले मैच का बदला लेने में सफल होती है या आरसीबी एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब रहेगी।
आरसीबी का पलड़ा है भारी
दिल्ली कैपिटल्स आज अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी। उनका एकमात्र लक्ष्य होगा बेहतर क्रिकेट खेलकर जीत हासिल करना। हालांकि उनके लिए यह काम आसान नहीं होने वाला है। आरसीबी की टीम इस समय अपने पूरे लय में है। पिछले मैच में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक लो स्कोर डिफेंड किया था। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति पर गौर करें तो 9 मैचों में पांच जीत और चार हार सहित दस अकं लेकर आरसीबी पांचवे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के 9 मैचों में तीन जीत और 6 हार सहित छह अंक है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
दिल्ली कैपिटल्स:
डेविड वार्नर (c), मिचेल मार्श, फिल साल्ट (wk), मनीष पांडे, अक्षर पटेल, रिपन पटेल, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
फाफ ड्यूप्लेसी (c), विराट कोहली, महीपाल लोमरर, ग्लैन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (wk), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा, वैन पार्नल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार