Video: एक बार फिर दिखी दिल्ली के लौंडों की भिड़ंत, लाइव मैच में इशांत ने दिया Virat Kohli को धक्का, घटना का वीडियो वायरल
VIDEO: एक बार फिर दिखी दिल्ली के लौंडों की भिड़ंत, लाइव मैच में इशांत ने दिया Virat Kohli को धक्का, घटना का वीडियो वायरल

Virat Kohli: आईपीएल 16 में कल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) आमने-सामने थी। दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 गेंद रहते ही इस मुकाबले को धमाकेदार अंदाज में अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) इशांत शर्मा (Ishant Sharma) में झड़प हो गई थी। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दिल्ली कैपिल्स की शानदार जीत

Video: एक बार फिर दिखी दिल्ली के लौंडों की भिड़ंत, लाइव मैच में इशांत ने दिया Virat Kohli को धक्का, घटना का वीडियो वायरल
Video: एक बार फिर दिखी दिल्ली के लौंडों की भिड़ंत, लाइव मैच में इशांत ने दिया Virat Kohli को धक्का, घटना का वीडियो वायरल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल डेविड वार्नर के सामने फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) की चुनौती थी। टॉस जीता था आरसीबी ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बैंगलोर ने फाफ डुप्लेसिस (45) और विराट कोहली (55) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया।

आरसीबी द्वारा मिले 182 रनों का पीछा करना आसान काम नहीं था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने इसे आसान बना दिया। फिलिप सॉल्ट ने केवल 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 87 रन ठोके। उनके अलावा कप्तान डेविड वार्नर ने 14 गेंदों में 22 व राइली रूसो ने 22 गेंदों में 35 रन ठोके। इन तूफानी पारियों की बदौलत दिल्ली ने लक्ष्य केवल 16.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने 40 हजार दर्शकों के बीच छूएं उनके बचपन के कोच के पैर, VIDEO हुआ वायरल

विराट-इशांत में हुई झड़प

Video: एक बार फिर दिखी दिल्ली के लौंडों की भिड़ंत, विराट की बल्लेबाजी देख बौखलाए इशांत शर्मा, दे डाला धक्का 

 

दिल्ली कैपिटल्स ने कल अपने होमग्राउंड पर शानदार जीत हासिल करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेटों से परास्त कर दिया। इस जीत के बाद दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद से एक स्थान उपर 9वें पायदान पर पहुंच गई है। उनके अब 10 मुकाबलों में चार जीत सहित कुल आठ अंक हो गए हैं। इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) इशांत शर्मा में झड़प हो गई थी।

इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल विराट कोहली जब बैटिंग कर रहे थे तब इशांत शर्मा की एक गेंद को उन्होंने चौके के लिए भेजा। अगली ही गेंद पर वह एक रन लेकर नॉन-स्ट्राइक पर आए तब वह इशांत के पास गए। इशांत ने उन्हें देखकर हल्का सा धक्का दिया। हालांकि देखने से साफ प्रतीत हो रहा था कि दोनों अच्छे दोस्त के नाते मस्ती कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो:

‘मैंने नहीं पूरी टीम ने..’ 0 पर आउट होने के बाद हिटमैन ने नहीं मानी अपनी गलती, पूरी टीम को ठहराया हार का जिम्मेदार