Virat Kohli: आईपीएल 16 में कल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) आमने-सामने थी। दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए और अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाने में सहायता की। उन्होंने मैच से पहले अपने गुरु राजकुमार शर्मा के पांव छुए थे जिसपर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना की।
मैच से पहले लिया था कोच का आशीर्वाद
विराट कोहली कल अपने होमग्राउंड पर खेलने उतरे थे। यह दिल्ली का वही मैदान है जहां उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ट्रेनिंग की। इस खास मौके को और खास बनाया विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने। दरअसल वह भी मैच का लुत्फ उठाने आए हुए थे। विराट कोहली ने मैच से पूर्व हजारों दर्शकों की मौजूदगी में अपने कोच के पांव छूए और उनका आशीर्वाद लिया। उनके इस कार्य के लिए सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी काफी सराहना भी की।
यह भी पढ़ें: लड़ाई के बाद विराट कोहली के खिलाफ नवीन उल हक के सपोर्ट में कूदे गौतम गंभीर, कहा- “जैसे हो, वैसे ही रहना”
फैंस ने सोशल मीडिया पर सराहा
यह होते है संस्कार। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
— Manan Bhatt 🇮🇳 (@mananbhattnavy) May 7, 2023
#Respect
Love you king 👑— Aakash (@irealAakash) May 6, 2023
This is what one must keep in mind always, " Respect to Guru"..Great Gesture for youngsters to learn from.
— Virender Rai (@Virende32465904) May 7, 2023
Guy literally removed the glove to respect his childhood coach how can't you be an inspiration ❤️
— Sai Santhosh (@im__sai18) May 6, 2023
Burnol for haters citing his sanskaar in the previous scuffle with gemphir
— शोभित प्रकाश🇮🇳 (@shobhit001177) May 6, 2023
He is king maker 👑
— MR.Hemanth (@mr_hemanth_xi) May 6, 2023
I am watch this video many times wow Virat you are a pure sole man
— @AK18____8 (@anilkumarkaraka) May 6, 2023
Ahh i see you're a man of culture as well😌❤️
— Deepansh (@MCG_82_Notout) May 6, 2023
Respect to the Coach Rajkumar Sharma for giving us this beast aka the King of Cricket
— Sukham Garg 🇮🇳 (@SukhamGarg19) May 6, 2023
Love how he touches his Guru's feet. 🥺🥺❤️
— RCBReleaseKohli (@murdockwa) May 6, 2023