KL Rahul: आईपीएल 16 में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारी उलटफेर वाले इस मैच में LSG ने RR को 10 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम केवल 144 रन ही बना सकी। हालांकि एक समय ऐसा लगा रहा था कि राजस्थान की टीम इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लेगी। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में LSG के गेंदबाजों ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। इस जीत के बाद केएल की कप्तानी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
रोमांचक मैच में लखनऊ की जीत
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कल आईपीएल 16 (IPL 2023) के मैच नंबर 26 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीता था RR ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए लखनऊ की टीम को केवल 154 रनों पर समेट दिया था। हालांकि इतने रन बनाने में भी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की शामत आ गई और पूरी टीम 144 रन बनाकर 10 रन से मुकाबला हार गई। LSG की तरफ से आवेश खान ने तीन विकेट लिए तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी दो विकेट चटके।
सोशल मीडिया पर कप्तान की खूब हुई तारीफ
KPAATAN KL RAHUL knows how to defend the low scores.
— KL_Siku_Kumar (@KL_Siku_Kumar) April 19, 2023
He is master in defending low score game's. He's doing this since couple of years
— சங்கர் (@Mr_Sanga_) April 19, 2023
Great captainship and great batting also in tough pitch.
— Ajitesh Chakraborty (@AjiteshChakrab5) April 19, 2023
He should be made Ict captain 😍🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— Captain On Your Left (@Captainsurya11) April 19, 2023
He is my wc 23 captain
— K G R (@crickkl) April 19, 2023
Yes. The way he used Navin and Stoinis was too good.
— Ritesh Mahato 🚵♂️ (@Ritesh_7l) April 19, 2023
Superb bowling by bowlers and excellent captaincy by KL Rahul to defend such total after brilliant start by RR openers in 1st 10 overs. 🙌
— Maimona (@Maimona1349826) April 19, 2023
KL Rahul Captaincy Appreciation post🤍
(Cause no one will)
Also he defended this target against RRs bulldozer batting line up without Wood nor Mohsin. pic.twitter.com/BzFnqrN4dO— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨𝐂𝐒𝐊 (@SergioCSKK) April 19, 2023