“कोई शेट्टी के दामाद से सीखे..” RR के खिलाफ लखनऊ ने 154 का स्कोर किया डिफेंड, तो सोशल मीडिया पर केएल राहुल की कप्तानी ने बटोरी वाह-वाही

KL Rahul: आईपीएल 16 में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारी उलटफेर वाले इस मैच में LSG ने RR को 10 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम केवल 144 रन ही बना सकी। हालांकि एक समय ऐसा लगा रहा था कि राजस्थान की टीम इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लेगी। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में LSG के गेंदबाजों ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। इस जीत के बाद केएल की कप्तानी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

रोमांचक मैच में लखनऊ की जीत

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कल आईपीएल 16 (IPL 2023) के मैच नंबर 26 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीता था RR ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए लखनऊ की टीम को केवल 154 रनों पर समेट दिया था। हालांकि इतने रन बनाने में भी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की शामत आ गई और पूरी टीम 144 रन बनाकर 10 रन से मुकाबला हार गई। LSG की तरफ से आवेश खान ने तीन विकेट लिए तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी दो विकेट चटके।

सोशल मीडिया पर कप्तान की खूब हुई तारीफ

 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: जॉश बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, तो आवेश खान ने तीन विकेट चटकाकर पर्पल कैप की लिस्ट में किया बड़ा उलटफेर

Raj Kiran:

This website uses cookies.