IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 16 (IPL 2023) में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) को 4 विकेटों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया। अब उनके 6 मुकाबलों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक हो गए हैं और फिलहाल वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उनकी टीम के चोटिल खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी की जगह यूपी के युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को टीम में शामिल किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स का टूर्नामेंट में खुला खाता

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती थी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कोलकाता की पूरी टीम अपने 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। वहीं दिल्ली के गेंदबाजों की अगर बात करें तो इशांत शर्मा ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। 128 जैसे छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में DC को कोई दिकक्त नहीं हुई और उन्होंने ये मुकाबला 6 विकेट खोकर अपनी झोली में डाल लिया।
DC ने नागरकोटी की जगह इन्हें शामिल किया
दिल्ली कैपिटल्स ने कल कोलकाता नाईट राइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया। इस जीत के साथ उनके 6 मुकाबलों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक हो गए हैं और फिलहाल वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उनकी टीम के चोटिल खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) की जगह यूपी के युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को ऑक्शन के दौरान किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल