Ms Dhoni का विकेट लेने के बावजूद गुजरात ने नहीं मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल
MS Dhoni का विकेट लेने के बावजूद गुजरात ने नहीं मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन 16 में मंगलवार को खेले गए सबसे पहले क्वालीफायर मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रन से मात देकर फाइनल मुकाबले में स्थान प्राप्त कर लिया है। सीएसके के विरुद्ध मिली हार के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निराश नज़र आए थे। लेकिन, मैच के दौरान एक क्षण ऐसा भी था, जब विरोधी कप्तान को भी आउट करके हार्दिक उतने ही उदास नजर आए, जीतने की मैच के हारने के बाद।

माही को आउट करके कोई जश्न नहीं

आपको बताते चलें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या अपना आदर्श मानते हैं। हार्दिक उन्हीं के जैसे ही खेलना और करना पसंद करते हैं। कल मैच में भी वे बेहद खुश दिखाई दे रहे थे। मगर, चैन्नई के पारी के दौरान अपने माही भाई का कैच पकड़ने के बाद वे बेहद ही दुखी दिखाई दिए, मानो उन्होंने कुछ गलती कर दी है।

दरअसल चैन्नई के पारी के दौरान 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने प्रहार किया, लेकिन वह सीधे ही कवर के फील्डर हार्दिक पांड्या के हाथों में गई और उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए माही का कैच लपक लिया। जिसके गेंदबाज मोहित शर्मा ने हाथ जोड़कर भगवान का धन्यवाद किया तो वहीं हार्दिक व अन्य किसी भी गुजरात के खिलाड़ी ने इस विकेट का जश्न तक नहीं मनाया।

स्टेडियम में छाया सन्नाटा

गौरतलब है कि चैन्नई के लिए खेल रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) के करोड़ों फैंस उनकी एक झलक के लिए तरसते रहते हैं। इसी कड़ी में कल के मैच में जब माही सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो पूरा स्टेडियम गूंज उठा था, उस शोर में धोनी के नारों के अलावा कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। लेकिन, जब माही आउट हुए तो स्टेडियम में एकदम से ही सन्नाटा सा छा गया था, मानों  पूरा स्टेडियम खाली है। एमएस धोनी ने इस मैच मात्र 1 रन बनाया और बस 2 गेंद खेल पाए। धोनी का विकेट लेने वाले मोहित शर्मा भी इसके लिए खुद को भाग्यशाली समझते हैं।

यहां देखें वीडियो:

https://twitter.com/ipl707066/status/1661228553894232065?t=0u-f3r8GQZFyJwFE4fJspA&s=19

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: एक नो बॉल ने बदल डाली चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत, ऋतुराज गायकवाड़ ने उठाया शानदार फायदा

“चीकू मैंगो से ज्यादा स्वीट है…”, विराट कोहली ने जड़ा शतक, तो नवीन उल हक से फैंस ने लिए जमकर मजे, Swiggy ने भी किया ट्रोल