Hardik Pandya: आईपीएल 16 में कल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच डबल हेडर के तहत दिन का दूसरा मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात की टीम को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में RR ने कप्तान संजू सैमसन(60) और शिमरन हेटमायर(56) की पारियों की बदौलत मुकाबला जीत लिया। हालांकि इस हार का GT के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर कोई असर नहीं पड़ा और वह उल्टा जश्न मनाते हुए नजर आए।
गुजरात टाइटंस को घर में मिली हार

कल IPL 16 में डबल हेडर का दिन था। दिन के दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का सामना संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम से हुआ। टॉस जीता था राजस्थान रॉयल्स की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल(45) और डेविड मिलर(46) की पारियों के दम पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। RR ने कप्तान संजू सैमसन(60) और शिमरन हेटमायर(56) की पारियों की बदौलत लक्ष्य को पार कर लिया।
हार के बाद हार्दिक का चौंकाने वाला रिएक्शन

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस को कल उन्हीं के घर में राजस्थान रॉयल्स ने पराजित किया। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम के पांच मैचों में चार जीत और एक हार सहित 8 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर कायम हैं। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस को हार के बाद काफी नुकसान हुआ और उनके अब पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ 6 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि इस हार का GT के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर कोई असर नहीं पड़ा और वह उल्टा जश्न मनाते हुए नजर आए। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Let the celebrations keep rolling!!
Sensational #SanjuSamson , Ash Anna and Jurel pulled off this win which looked difficult.
Gujarat Titans another defeat while defending a total.#RRvGT#GTvRR pic.twitter.com/68t3Ok0P8b
— cricketinsideout (@Cricketinout) April 16, 2023