Posted inक्रिकेट

“अभी खुश होने की जरूरत नहीं है…” जीत के बावजूद शिखर धवन ने खिलाड़ियों को दी खास नसीहत, तो इस खिलाड़ी की तारीफ 

&Quot;अभी खुश होने की जरूरत नहीं है...&Quot; जीत के बावजूद शिखर धवन ने खिलाड़ियों को दी खास नसीहत, तो इस खिलाड़ी की तारीफ 

 Shikhar Dhawan: पंजाब किंग्स ने शनिवार को दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों के बड़े अंतराल से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर से प्लेऑफ की रेस में आ चुकी है। उसने 12 मैचों में से 6 में जीत प्राप्त करने के बाद नंबर-6 पर फिर से एक बार कब्जा जमा लिया है। पंजाब किंग्स के पास 12 अंक हैं, मगर उसकी नेट रन रेट -0.27 ही हैं। किंग्स को अब अगले दोनों ही मैच बहुत बड़े अंतर से जीतने पड़ेंगे। वहीं इसको लेकर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी टीम को बेहद शानदार ज्ञान दिया है।

जीत के बाद बोले धवन

आपको बताते चलें कि पंजाब किंग्स की इस जीत के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि,

“जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने हमें इस मैच में वापस लाया, वह सही में अद्भुत था। हमारे स्पिनरों और हमारे पेसर गेंदबाजों को भी जीत का पूरा श्रेय। यह 4वें ओवर के बाद से टर्न ले रहा था और प्रभासिमरन सिंह का इस तरह की पारी खेलना वास्तव में अविश्वसनीय और अद्भुत है।”

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे कहा कि,

“उस दस्तक ने वास्तव में हमें उस टारगेट तक पहुंचने में मदद की। मैंने हरप्रीत सिंह को इसे धीमा रखने तथा विकेटों को निशाना बनाने के लिए भी उस वक्त कहा था और जिस तरह से सिंह खड़ा हुआ और उसने विकेटों को चटकाया और विशेष रूप से बाएं हाथ के बैटरों को आउट करना वास्तव में बेहद ही शानदार था।”

गब्बर ने दिया ये ज्ञान

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम को एक खास सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि,

“जब मैं युवाओं के साथ होता हूं तो मैं युवा बने रहने का पूरा प्रयास करता हूं और अच्छा लगता है कि लड़कों ने भी जीत की जिम्मेदारी ली है और परिपक्वता भी दिखाई है। वे जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं और स्वयं ही परिपक्व हो रहे हैं उससे मैं बहुत खुश हूँ। इस जीत से हमारे अंदर बेहद आत्मविश्वास आया है। हमें अब आगे शांत रहना चाहिए और जरूरत से ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए। शांत रहने से हमें अगले मैच में मदद मिलेगी और अगले कुछ मैचों में हमें अपना कार्य करने की जरूरत है।”

 

इसे भी पढ़ें:- “दुनिया में कोई भी बैटर नहीं कर पाता है” सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, बांधे तारीफों के पुल 

“खुश होने की जरूरत नहीं है”, दिल्ली पर जीत के बाद भी गुस्सा हुए शिखर धवन, प्रभसिमरन समेत सभी खिलाड़ियों को दी खास नसीहत

Exit mobile version