MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते दिन गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-1 में 15 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह आईपीएल 16 (IPL 2023) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। अब उनका सामना मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच कल यानि 26 मई को होने वाले दूसरे क्वालिफायर की विजेता से होगा। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह चेपॉक स्टेडियम के मैदान कर्मियों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं और यही नहीं, सबको ऑटोग्राफ भी दे रहे हैं।
पाचवें आईपीएल खिताब पर होगी नजर
एमएस धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी आईपीएल (IPL 2023) हो सकता है। हालांकि वह रिटायरमेंट ले या न लें, एक बात तो तय है कि उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आएगी। फैंस के दिलों में उनके लिए एक खास जगह है। तभी तो आईपीएल 16 में सीएसके जिस भी मैदान पर खेलने गई है, फैंस ने भारी संख्या में वहां पहुंचकर धोनी (MS Dhoni) का समर्थन किया है। ऐसे में पूरी सीएसके टीम चाहेगी कि इस साल आईपीएल जीतकर माही को अंतिम विदाई दी जाए।
हालांकि यह आसान कतई नहीं होगा। फाइनल में उनके सामने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में से कोई एक टीम होगी। दोनों ही टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर यहां तक पहुंची हैं। एक टीम जिसने सबसे अधिक पांच बार आईपीएल टाइटल जीता हो, वहीं दूसरी टीम जो अपने पहले ही साल में चैंपियन बनी थी। देखना है सीएसके के सामने किसकी चुनौती होगी।
एमएस धोनी का सराहनीय कार्य
बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने न सिर्फ गुजरात टाइटंस को हराया बल्कि फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जीत पक्की कर ली। GT को हराने के बाद उनकी टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। ऐसे में फाइनल में जिस भी टीम के साथ उनका मुकाबला होगा, सीएसके का पलड़ा उस मैच में भारी होगा। बता दें कि फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इसके पहले धोनी ने एक बेहद दिल छू लेने वाला कार्य किया है जिसकी जमकर सराहना हो रही है दरअसल उन्होंने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो खिंचाई और साथ ही उन्हें अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Video of the day – Dhoni taking pictures & signing autograph with the ground staffs in Chepauk.pic.twitter.com/FqFh5kOBPz
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2023