IPL 2023 : आईपीएल 16 में बीते दिन मैच नंबर 17 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में RR ने CSK को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में CSK अपने 20 ओवर में केवल 172 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ RR प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर चली गई है। वहीं 4 मैचों में 2 जीत और इतने ही हार के साथ CSK 5वें नंबर पर लुढ़क गई है। इसी बीच CSK को एक और बड़ा झटका लगा है। सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) अगले दो हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
CSK को घर में मिली करारी हार

चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान चेपॉक में कल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) की टीम आमने सामने थी। टॉस जीता था CSK ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR की टीम ने 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। CSK की तरफ से आकाश सिंह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम लक्ष्य से तीन रन पीछे रह गई और उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में जीत के लिए उन्हें 21 रन बनाने थे लेकिन राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने शानदार बॉलिंग कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
हार के बाद दोहरा झटका लगा

चेन्नई सुपर किंग्स को कल राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के हाथों पराजय झेलना पड़ा। यह उनकी टूर्नामेंट में दूसरी हार थी। इसी के साथ अकं तालिका में CSK 5वें नंबर पर लुढ़क गई है। अगला मैच उनका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 17 अप्रैल को होगा। वहीं इसी दरमियां CSK को एक और बड़ा झटका लगा है।
सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) अगले दो हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल कल के मैच में RR की बल्लेबाजी के दौरान रविचंद्रन अश्विन का कैच लेते समय सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) को उंगली में चोट आई। इस वजह से वह कुछ हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे। देखना है कि वह कब तक पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी करते हैं।