IPL 2023 पर छाया सट्टेबाजी का साया, दिग्गज क्रिकेटर पर लगा संगीन मामलों में लिप्त होने का आरोप,क्रिकेट जगत में मच गया बवंडर

IPL 2023: आईपीएल 16 में बता दें कि अब तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम हैं जिन्होंने अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। इस साल के आईपीएल (IPL 2023) एक से बढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि इसी बीच आईपीएल में सट्टेबाजी की खबरें आ रही हैं और इस बार इसमें एक दिग्गज क्रिकेटर पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर और वर्तमान में इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) सट्टेबाजी जैसे संगीन मामलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

IPL के बीच सट्टेबाजी का मामला

दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2023) की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी हर साल बड़ी बेसब्री से इस टूर्नामेंट के शुरु होने का इंतजार करते हैं। करीब दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का इस साल 16वां संस्करण खेला जा रहा है। इसी दरमियां एक खुलासे ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। दरअसल न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर और वर्तमान में इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) सट्टेबाजी जैसे संगीन मामलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: “अपने लिए खेले तो तगड़ा थप्‍पड़ पड़ेगा” वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल की धीमी पारी के लिए उन्हें जमकर लताड़ा, कहा-करियर खत्म होते देर नहीं लगती

दिग्गज क्रिकेटर मुश्किलों में फंसे

न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर और वर्तमान में इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल जनवरी में वह एक बेटिंग ऐप 22 बेट के ब्रांड एम्बेसेडर बने थे। इतना ही नहीं, आईपीएल 16 के दौरान वह इसके ऑनलाइन विज्ञापनों में भी नजर आए। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार भी किया। इसी को लेकर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं है। बीबीसी के अनुसार ईसीबी ने कहा,

”हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं तथा ब्रेंडन के साथ 22बेट के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए। मैकुलम फिलहाल किसी जांच के दायरे में नहीं हैं।”

 

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में ‘शिखर’ पर धवन, तो राशिद खान ने बढ़ाई चहल की टेंशन, देखिए टॉप-5 का हाल

Raj Kiran:

This website uses cookies.