Faf Du Plessis ने ठोका बड़ा छक्का, वीडियो हुआ तेजी से वायरल
Faf du Plessis ने ठोका बड़ा छक्का, वीडियो हुआ तेजी से वायरल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) से है। आरसीबी की टीम पांच में से तीन मुकाबले अभी तक हार चुकी है और इस मैच में जीत के बाद पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर पंजाब की कोशिश चौथी जीत प्राप्त करने की होगी। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। मगर बेंगलोर के सलामी बल्लेबाजों शतकीय साझेदारी कर दी है। इस दौरान पंजाब के तेज गेंदबाज नाथन एलिस महंगे साबित हुए हैं, उनकी एक बॉल पर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने एक शानदार छक्का भी जड़ा।

फाफ ने छक्के ने उड़ाए करण के होश

Faf Du Plessis ने ठोका बड़ा छक्का, वीडियो हुआ तेजी से वायरल
Faf Du Plessis ने ठोका बड़ा छक्का, वीडियो हुआ तेजी से वायरल

आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के एक बेहतरीन शॉट का हैं और गेंद को सीधे छक्के की ओर भेज दिया। वहीं इस दौरान पंजाब के पेस बॉलर नाथन एलिस गेंदबाजी कर रहे थे। यहाँ उन्होंने बहुत तेज गति के साथ बॉल डाली थी, मगर उस गेंद को भी प्लेसिस ने नहीं बकशा और छक्का मार दिया।

दरअसल यह घटना 8वें ओवर में घटित हुई। पंजाब की ओर से नाथन एलिस आठवाँ ओवर लेकर आए और ओवर में शुरू की 5 गेंदों पर केवल 5 ही रन दिए थे। मगर आखरी बॉल पर वे फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) से छक्का खा बैठे। उन्होंने इस दौरान 134 KMPH रफ्तार से गेंद भी फेंकी थी। लेकिन, प्लेसिस ने खुद को तैयार कर रखा था और छक्का दे मारा। इस सिक्स के बाद गेंदबाज नाथन का मुंह उतर गया।

प्लेसिस और कोहली ने जड़े अर्धशतक

Faf Du Plessis ने ठोका बड़ा छक्का, वीडियो हुआ तेजी से वायरल
Faf Du Plessis ने ठोका बड़ा छक्का, वीडियो हुआ तेजी से वायरल

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की ओर दोनों सलामी बल्लेबाजों ने सजी हुई बैटिंग की है। इस दौरान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने मिलकर 130 रनों से ज्यादा रन जोड़े हैं। वहीं दोनों क्रिकेटरों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने आर्टिकल लिखने तक 5 चौकों और 1 छक्के के साथ 59 रन बनाएं हैं और दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस ने 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 71 रन बना लिए हैं। इस पारी में पंजाब के गेंदबाज पहले विकेट के लिए भी संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- “कोई शेट्टी के दामाद से सीखे..” RR के खिलाफ लखनऊ ने 154 का स्कोर किया डिफेंड, तो सोशल मीडिया पर केएल राहुल की कप्तानी ने बटोरी वाह-वाही