Posted inक्रिकेट

“पहले तीन सालों के लिए… 16 सालों से हार रही RCB को लेकर विराट कोहली हुए इमोशनल, बताया आखिर अभी तक क्यों नहीं छोड़ा साथ

&Quot;पहले तीन सालों के लिए... 16 सालों से हार रही Rcb को लेकर विराट कोहली ने किया खुलासा, बताया आखिर अभी तक क्यों नहीं छोड़ा साथ
"पहले तीन सालों के लिए... 16 सालों से हार रही RCB को लेकर विराट कोहली ने किया खुलासा, बताया आखिर अभी तक क्यों नहीं छोड़ा साथ

Virat Kohli: पूरे देश और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस दौरान भारत में आयोजित आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आनंद ले रहे हैं। किसी खिलाड़ी के बढ़िया प्रदर्शन पर तारीफ तो वहीं, किसी खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर आलोचना करने वालों फैंस कभी-कभी खिलाड़ी के संघर्ष को भी भूल जाते हैं। इसमें केवल फैंस ही बल्कि क्रिकेट के क्रिटिक्स भी शामिल हैं। वहीं अब अपनी आलोचनाओं से तंग आकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसके कारण कोहली एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

कोहली ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

“पहले तीन सालों के लिए… 16 सालों से हार रही Rcb को लेकर विराट कोहली ने किया खुलासा, बताया आखिर अभी तक क्यों नहीं छोड़ा साथ

इंडिया टुडे स्पोर्ट्स डेस्क की एक रिपोर्ट के अनुसार जीओ सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा के साथ हुए एक इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि,

“हां निश्चित रूप से टी20 में एंकर की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। मैं इससे पूरी तरह से एग्री भी करता हूं, ऐसे कई सारे लोग भी हैं जो खुद अभी तक उस स्थिति में नहीं हैं, इसी कारण से वे खेल को अलग तरह से देखने लगते हैं।”

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि,

“अचानक जब पावरप्ले किया जाता है और जब आपने उसी दौरान पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया है, तो आमतौर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही बॉलिंग करने के लिए आता है, आप यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं पहले दो ओवरों में उसके विरुद्ध क्या करना है, जिससे की आप उस व्यक्ति के अंतिम दो ओवरों में बड़ी बॉल भी प्राप्त कर सकें और फिर अन्य की पारी बहुत ही आसान हो जाए।”

पलेसिस की कप्तानी से खुश हैं कोहली

“पहले तीन सालों के लिए… 16 सालों से हार रही Rcb को लेकर विराट कोहली ने किया खुलासा, बताया आखिर अभी तक क्यों नहीं छोड़ा साथ

गौरतलब है कि इस दौरान आईपीएल 2021 के बाद कप्तानी छोड़ने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के लिए डु प्लेसिस के नेतृत्व में खेलकर बहुत खुश भी हैं। विराट कोहली ने कहा कि

“यह हैरान कर देने वाला रहा है। मैं आरसीबी के साथ इस सफर को इतना महत्व क्यों देता हूं क्योंकि पहले तीन सालों के लिए, रिटेंशन होने से पहले, उन्होंने मेरे को बहुत ही ज्यादा सपोर्ट भी किया था। रे जेनिंग्स के लिए मेरी एकमात्र प्रतिक्रिया जो उस दौरान टीम के कोच भी थे, मैं चाहता था मैं शीर्ष क्रम में बैटिंग करता हूं क्योंकि मैंने टीम इंडिया के लिए भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और मैं यहाँ भी नंबर 3 पर ही बैटिंग करना चाहूंगा।”

 

इसे भी पढ़ें:- मैच हाईलाइट्स: 48 चौके-21 छक्के, 20 ओवर के मैच में बने 433 रन, टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी ने SRH को दिलाई जीत

“लगता है भाई के प्यार में गिर गई” प्रीति जिंटा के साथ शर्माते-मुस्कुराते दिखे मोहम्मद शमी, तो सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

Exit mobile version