Babar Azam: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच वनडे मैचों की श्रंखला 4-1 पर समाप्त हुई। आखिरी मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा। आईसीसी वनडे रैंकिंग में वह अब वापस तीसरे स्थान पर आ गए हैं। गौरतलब है कि चौथे वनडे में मिली जीत के बाद बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष पर काबिज हो गई थी। इसी बीच पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने बाबर आजम (Babar Azam) की तारीफ में कसीदें पढ़ें हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बाबर की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन से की है।
“वह डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं”
पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को वर्तमान में क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार शतक जड़ा। इस शतक के साथ उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। बता दें कि उनसे पहले हाशिम अमला के नाम यह रिकॉर्ड था। इसी बीच पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बाबर आजम (Babar Azam) की तारीफ में कसीदें पढ़ें हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बाबर की प्रशंसा करते हुए कहा,
”बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं हैं। सीमित ओवर क्रिकेट में वह आंकड़ों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन गए हैं। मैंने इस मुश्किल प्रारूप में किसी खिलाड़ी में इतनी निरंतरता कभी नहीं देखी। इसका आधार उनकी तकनीक और स्वभाव है। उनके पास कोई तकनीकी समस्या नहीं है, चाहे वह घास की पिच हो या कराची जैसी पिच, जहां आमतौर पर गेंदबाज संघर्ष करते हैं।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली-गौतम गंभीर की लड़ाई के उपर बनाया वीडियो गेम रातों रात हुआ वायरल, बड़े ही चाव से खेल रहे हैं लोग
पाकिस्तान फिर दूसरे स्थान पर खिसकी
कराची में खेले गए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 47 रनों से हरा दिया। टॉस जीता था कीवियो ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने 299 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान उपरी क्रम की असफलता के चलते 252 रन ही बना सकी। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में वह अब वापस तीसरे स्थान पर आ गई है। गौरतलब है कि चौथे वनडे में मिली जीत के बाद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष पर काबिज हो गई थी।