Gt Vs Dc: अक्षर पटेल की धुंआधार पारी भी नहीं आई दिल्ली कैपिटल्स के काम, गुजरात टाइटंस ने 6 विकेटों से उन्हीं के घर में की कुटाई
GT vs DC: अक्षर पटेल की धुंआधार पारी भी नहीं आई दिल्ली कैपिटल्स के काम, गुजरात टाइटंस ने 6 विकेटों से उन्हीं के घर में की कुटाई

GT vs DC: आईपीएल 16 में आज यानि मंगलवार 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेले गए इस मुकाबले में GT ने DC को 6 विकेटों से मात दे दी। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने केवल चार विकेट गंवाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलकर बनाए थे 162 रन

Gt Vs Dc: अक्षर पटेल की धुंआधार पारी भी नहीं आई दिल्ली कैपिटल्स के काम, गुजरात टाइटंस ने 6 विकेटों से उन्हीं के घर में की कुटाई
Gt Vs Dc: अक्षर पटेल की धुंआधार पारी भी नहीं आई दिल्ली कैपिटल्स के काम, गुजरात टाइटंस ने 6 विकेटों से उन्हीं के घर में की कुटाई

आईपीएल 16 में आज फिर दर्शकों को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सामने डेविड वार्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) थी। टॉस जीता था गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करना सही समझा। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स क उनके उपरी क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और अंत में पूरी टीम महज 162 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल(36) ने बनाए।

गुजरात टाइटंस की आसान जीत

Gt Vs Dc: अक्षर पटेल की धुंआधार पारी भी नहीं आई दिल्ली कैपिटल्स के काम, गुजरात टाइटंस ने 6 विकेटों से उन्हीं के घर में की कुटाई

दिल्ली कैपिटल्स से मिले 163 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस 54 रनों पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष करती दिख रही थी। हालांकि इसके बाद साई सुदर्शन ने 48 गेंदों पर 62 और आखिर में डेविड वार्नर ने 31 रनों को स्कोर बनाकर गुजरात की जीत पक्की कर दी। इसी के साथ गुजरात टाइटंस के दो में दो जीत हो गए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को दो मैचों में दो हार का सामना करना पड़ा। उन्हें आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।

 

यह भी पढ़ें: “असली फाइटर है” ऋषभ पंत को स्टेडियम में देख फैंस हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर उठाई जल्दी मैदान में वापसी करने की मांग

मुकाबले से पहले 46 सेकंड तक बिश्नोई-आवेश ने उड़ाया एमएस धोनी का जमकर मजाक, फिर मैच में माही ने ली क्लास, वायरल हुआ VIDEO