Gt Vs Kkr: &Quot;हार्दिक के बिना भी जीत..&Quot; गुजरात टाइटंस ने ताबड़तोड़ तरीके से ठोके 204 रन,तो सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन हुआ वायरल।
GT vs KKR: "हार्दिक के बिना भी जीत.." गुजरात टाइटंस ने ताबड़तोड़ तरीके से ठोके 204 रन,तो सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन हुआ वायरल।

GT vs KKR: आईपीएल 16 में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT vs KKR) के बीत मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीता था गुजरात टाइटंस ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने अपने 20 ओवर में 204 रन बनाए। उनकी तरफ से साईं सुदर्शन(53) ने अच्छी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत के लिए 205 रन बनाने होंगे।

गुजरात ने पहले खेलकर बनाए 204 रन

&Quot;हार्दिक के बिना जीत पक्की&Quot; राशिद खान ने संभाली कप्तानी,बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेलते हुए बनाए 204 रन, तो मीम्स की आई बाढ़

गुजरात टाइटंस की भिड़ंत आज कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीता था गुजरात टाइटंस की टीम ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि आज GT के रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर राशिद खान कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गुजरात के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए 20 ओवर में 204 रन बना डाले। देखना केकेआर इस लक्ष्य तक पहुंच पाती है या नहीं।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

 

यह भी पढ़ें: GT vs KKR: गुजरात ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, हार्दिक पंड्या के बिना नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी टाइटंस

IPL 2023 में ICC ने डाला खलल, शाहरूख खान की टीम के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, KKR के इस खिलाड़ी पर लगाया बैन