Hardik Pandya: आईपीएल 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। साहा 81 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद खेलने उतरे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी बाल-बाल बचे। दरअसल गेंद उनके विकेटों का जाके लगी फिर भी वह नॉट आउट करार दिए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गुजरात टाइटंस की धमाकेदार शुरुआत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने उनके ही भाई क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम है। क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस को उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने महज 43 गेंदों में 81 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल भी 33 बॉल पर 69 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
यह भी पढ़ें: “अब आया न औकात पे” विराट से लड़ाई के बाद LSG ने किया नवीन उल हक को टीम से बाहर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
बाल-बाल बचे हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की। 14 ओवर में ही उनके 150 रन पूरे हो गए। यहां से वह एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं। उनकी टीम के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। साहा 81 रन बनाकर आउट हुए।
उनके आउट होने के बाद खेलने उतरे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी बाल-बाल बचे। दरअसल गेंद उनके विकेटों का जाके लगी मगर गिल्लियां न गिरने के कारण वह नॉट आउट करार दिए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Bails be like: "Pandyaa.. Pandyaraaj… Me giregaa nay saala"@hardikpandya7 @cricbuzz @IPL #HardikPandya #kungfupanda #IPL2O23 #IPLonJioCinema #CricbuzzLIVE #cricbuzz #GTvLSG #LSGvGT #TATAIPL2023 #TATAIPL pic.twitter.com/JATavPyrlk
— Helpinghands (@Helpingfriend35) May 7, 2023