लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, Kl हुए बाहर, तो इस विदेशी खिलाड़ी की हुई एंट्री, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग Xi  

GT vs LSG: आईपीएल 16 में आज डबल हेडर का दिन है। दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम आमने सामने हैं। टॉस हो चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच अब से ठीक कुछ ही पलों में शुरु होने वाला है। दोनों टीमें इस मैच को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच की प्लेइंग इलेवन पर।

केएल राहुल के बिनी उतरी लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, Kl हुए बाहर, तो इस विदेशी खिलाड़ी की हुई एंट्री, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग Xi  

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने उनके ही भाई क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम है। केएल राहुल चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान क्रुणाल पांड्या के हाथों में होगी। अंक तालिका में दोनों टीमों पर नजर डालें तो 10 मैचों में 7 जीत सहित 14 अंक लेकर गुजरात टाइटंस अंक तालिका के शिखर पर हैं। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम 10 मैचों में पांच जीत सहित 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली हार के बाद भी दिखे खुश, इशांत शर्मा के साथ जमकर की मस्ती, तो अक्षर के साथ लगाया ठुमका

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटंस प्लेइंग 

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपर जायंट्स:

क्विंटन डी कॉक (w), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान

 

‘मैंने नहीं पूरी टीम ने..’ 0 पर आउट होने के बाद हिटमैन ने नहीं मानी अपनी गलती, पूरी टीम को ठहराया हार का जिम्मेदार

"