&Quot;अब आया न औकात पे&Quot; विराट से लड़ाई के बाद Lsg ने किया नवीन उल हक को टीम से बाहर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
"अब आया न औकात पे" विराट से लड़ाई के बाद LSG ने किया नवीन उल हक को टीम से बाहर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Naveen-ul-Haq: आईपीएल 16 में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम आमने सामने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच अब से ठीक कुछ ही पलों में शुरु होने वाला है। दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ ने नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को बाहर कर दिया। गौरतलब है कि उन्होंने आरसीबी वाले मैच में विराट से लड़ाई की थी। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

लखनऊ ने किया नवीन उल हक को बाहर

&Quot;अब आया न औकात पे&Quot; विराट से लड़ाई के बाद Lsg ने किया नवीन उल हक को टीम से बाहर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने उनके ही भाई क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम है। केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम की कमान क्रुणाल पांड्या के हाथों में है। टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिला है। नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को टीम से बाहर कर दिया। गौरतलब है कि उन्होंने आरसीबी वाले मैच में विराट से लड़ाई की थी। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल

‘मैंने नहीं पूरी टीम ने..’ 0 पर आउट होने के बाद हिटमैन ने नहीं मानी अपनी गलती, पूरी टीम को ठहराया हार का जिम्मेदार