Naveen-ul-Haq: आईपीएल 16 में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम आमने सामने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच अब से ठीक कुछ ही पलों में शुरु होने वाला है। दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ ने नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को बाहर कर दिया। गौरतलब है कि उन्होंने आरसीबी वाले मैच में विराट से लड़ाई की थी। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
लखनऊ ने किया नवीन उल हक को बाहर
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने उनके ही भाई क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम है। केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम की कमान क्रुणाल पांड्या के हाथों में है। टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिला है। नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को टीम से बाहर कर दिया। गौरतलब है कि उन्होंने आरसीबी वाले मैच में विराट से लड़ाई की थी। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल
Naveen's only achievement in his career was getting compared with shoe's dust by Virat Kohli
RIP 💐— A (@18_kattar) May 7, 2023
Naveen insta story. You get what you deserve. Same he is getting from lsg after that incident
— Vinay Kumar (@viruvinayy) May 7, 2023
Aukkat pic.twitter.com/3V5oCKU8rU
— Rajputana Royals (@SACHINP66986272) May 7, 2023
Naveen career over 😭😭😭
— ICT Hater / 🇦🇺💪🏻 (@yorkerking01) May 7, 2023
Even Gambhir couldn't save his place despite Naveen doing very good🤣
— Virarsh (@Cheeku218) May 7, 2023
Aur le Virat se panga 🤣🤣🤣
Btw happy for QDK ❤️— K 🇮🇳 (@VK18addict_) May 7, 2023
— THE SHIV THAKARE™ (@theshivarmy) May 7, 2023