&Quot;ये तो गिल दा मामला है&Quot; महज 6 रनों से शतक से चूके शुभमन गिल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ 

Shubman Gill: आईपीएल 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के खिलाफ पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। साहा 81 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि उनके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रन बनाना जारी रखा और वह शतक से केवल एक 6 रन दूर 94 रनों पर नाबाद रहे। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की जमकर सराहना की।

शतक से चूके शुभमन गिल

&Quot;ये तो गिल दा मामला है&Quot; महज 6 रनों से शतक से चूके शुभमन गिल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ 

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने उनके ही भाई क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीम है। क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।। ऋद्धिमान साहा ने महज 43 गेंदों में 81 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 51 गेंदों में 94 रनों की दमदार पारी खेली। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी इस पारी की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें: “अब आया न औकात पे” विराट से लड़ाई के बाद LSG ने किया नवीन उल हक को टीम से बाहर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

फैंस ने सोशल मीडिया पर सराहा

 

 

“अब आया न औकात पे” विराट से लड़ाई के बाद LSG ने किया नवीन उल हक को टीम से बाहर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़