Posted inक्रिकेट

“वह एक पाकिस्तानी गेंदबाज जैसे..” साइमन डुल ने आकाश मधवाल की तुलना इस पाक गेंदबाज से की

&Quot;वह एक पाकिस्तानी गेंदबाज जैसे..&Quot; साइमन डुल ने आकाश मधवाल की तुलना इस पाक गेंदबाज से की

Akash Madhwal: आईपीएल 16 में आज क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात टाइटंस (GT vs MI) की चुनौती होगी। आज जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल होगी उनका स्थान सीएसके के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए पक्का हो जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में उनके हीरो रहे युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) जिन्होंने कुल पांच विकेट चटकाए थे। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डुल ने उनकी काफी प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना एक अन्य पाकिस्तानी गेंदबाजी से की है।

लखनऊ के खिलाफ पांच विकेट चटकाए

लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार दूसरे साल प्लेऑफ से बाहर हो गई। इस साल मुंबई इंडियंस ने उन्हें गहरा जख्म दिया। यह मैच पहली पारी तक बराबर  का था मगर दूसरी पारी में यह बिल्कुल एकतरफा नजर आने लगा। LSG के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और अपना विकेट फेंकते चले गए। मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पांच विकेट चटकाए। उन्होंने एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर आयुष बदोनी और निकोलस पूरन के दो बड़े विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ दी।

यह भी पढ़ें: “दोस्त दोस्त न रहा” रैना ने चुनी आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग XI, तो धोनी को टीम में भी नहीं दी जगह, इस खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

“उसका गेंदबाजी एक्शन…”

आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने पिछले दिनों LSG के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में खूब चमके थे। उन्होंने 3.3 ओवर में महज पांच रन देकर लखनऊ के 5 खिलाड़ियों को चलता किया था। उनकी गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस उस मैच को आसानी से जीतने में सफल रही थी। देखना है आज वह गुजरात के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करते हैं। इतना तो तय है कि फैंस कि निगाहें उन्हीं पर होगी। वहीं पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डुल ने उनकी काफी प्रशंसा करते हुए उनके एक्शन की तुलना एक अन्य पाकिस्तानी गेंदबाजी हसन अली से की है। दरअसल उन्होंने आईपीएल में कमेंटरी के दौरान कहा,

“मधवाल का बॉलिंग एक्शन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली जैसा हैं प्रोफेशन से मधवाल इंजीनियर हैं लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून उनको आईपीएल तक ले आया। मुंबई इंडियंस से जुड़ने से पहले वह आरसीबी के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन वहां उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिल पाया।”

 

टीम इंडिया ने WTC फाइनल के लिए शुरू की तैयारियां, पहली बार नई जर्सी में नजर आए राहुल द्रविड़ एंड कंपनी

Exit mobile version