GT vs RR: आईपीएल 16 में आज यानि 16 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच डबल हेडर के तहत दिन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पिछले मैच में मिली जीत के बाद दोनों टीमों के हौसले बुलंद होंगे। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमों की कोशिश अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मुकाबले में रहने वाले संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
अहमदाबाद में दो सर्वश्रेष्ठ टीमों की लड़ाई
आज रविवार का दिन है और IPL 16 में डबल हेडर का दिन। दिन के दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का सामना संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम से होने वाला है। दोनों ही टीमों इस साल बेहद मजबूत नजर आ रही हैं। इस टूर्नामेंट में इन दोनों के अब तक के अभियान पर गौर करों तो गुजरात टाइटंस चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ 6 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है,वहीं राजस्थान के भी इतने ही अंक लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह टॉप पर काबिज हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
गुजरात टाइटंस:
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
राजस्थान रॉयल्स:
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c), रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।