आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रविवार (16 अप्रैल) रात को खेला गया राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) मैच आखिर तक आते-आते रोमांच की सारी हदें पार कर गया। यह मुकाबला उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। इस मैच में कभी गुजरात टाइटंस की टीम हावी रही तो कभी राजस्थान रॉयल्स की पकड़ मजबूत दिखी। आखिरी में यहां राजस्थान रॉयल्स ने ही यह मैच जीता। लेकिन, इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी। मैच के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संजु से भीड़ गए।
हार्दिक को लाइव मैच में चढ़ा जोश
आपको बताते चलें कि मैच के बीच गुजरात टायटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान संजू सैमसन के साथ स्लेजिंग करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हार्दिक पांड्या को ऐसा जवाब दिया। जिससे हार्दिक का मुहँ कैमरे के सामने उतर गया। सोशल मीडिया पर इस दृश्य का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि संजू सैमसन अपन टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर रहे हैं और गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उनके कान में कुछ फुसफुसाने लगे। जिसे सुनकर संजु ने भी कटाक्ष की प्रतिक्रिया देकर हार्दिक को जवाब दिया। फिर वे आगे बढ़ गए, लेकिन पांड्या सैमसन पीछे से कुछ देर तक देखते ही रह गए।
संजु ने खेली ताबड़तोड़ पारी
गौरतलब है कि इस मैच को जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जान ही फूंक दी थी। खराब शुरुआत के बाद मैदान पर उतरे संजु पर जीत की बड़ी जिम्मेदारी भी थी और उन्होंने इस को बखूबी निभाया भी था। कल के मैच में गुजरात के खिलाफ सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 32 गेंदों का सामना कर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 187 का रहा, वहीं इस पारी में सैमसन 3 चौके और 6 छक्के भी ठोके। इस पारी के बाद फैंस भी उनकी अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी की मांग करने लगे हैं।
ये देखिए वीडियो:-
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1647649249117753344?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647649249117753344%7Ctwgr%5Ecf5261497f5fdf0f9ceae6c7a7fa98441ee477de%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fhardik-pandya-tried-to-sledge-sanju-samson-received-befitting-reply-from-sanju-video-went-viral-on-social-media-gt-vs-rr-ipl-2023%2F
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: पहले घुटने पर लगी खतरनाक चोट, फिर बल्ला उठाया और लगा दिया शानदार शतक, वेंकटेश अय्यर ने खेली तुफानी पारी