Posted inक्रिकेट

IPL 2023 के बीच वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज पर फिक्सिंग मामले में लगा बैन, अब कभी नहीं खेलेगा क्रिकेट

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज Devon Thomas को आईसीसी ने किया बैन
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज Devon Thomas को आईसीसी ने किया बैन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेवोन थॉमस (Devon Thomas) को एक क्रिकेट मैच में फिक्सिंग का दोषी पाए गया है। यह वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए सबसे शर्मनाक क्षणों में से एक हैं। हालाँकि, इससे पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगाए जा चुके हैं और काइयों पर तो कड़ी कार्रवाही भी हो चुकी हैं। मगर इस लिस्ट में ज्यादा नाम कमाने वाला खिलाड़ी कोई नहीं था। मगर वेस्टइंडीज के लिए डेवोन थॉमस क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन पर फिक्सिंग का मामला साबित होना क्रिकेट जगत के लिए हैरान कर देने वाला है।

आईसीसी ने खुद दी ये जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी (ICC) ने एक बयान जारी कर इस घटना क्रम के बारे में जानकारी दी है। आईसीसी ने अपने बयान में बताया है कि,

श्रीलंका क्रिकेट तथा एमिराट्स क्रिकेट बोर्ड और साथ ही कैरेबियन प्रीमियर लीग की ओर से आईसीसी ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डेवोन थॉमस (Devon Thomas) पर एंटी करप्शन कोड के अंर्तगत सात मामलों में कड़ी कार्रवाही की है।

आईसीसी ने आगे बताया है कि डेवोन थॉमस (Devon Thomas) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। अब विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन थॉमस के पास अपने ऊपर लगे इस तमाम चार्ज के विरुद्ध अपील करने के लिए मात्र 14 ही दिनों का समय बचा हुआ है। बता दें कि वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कई बार मैच जिताऊ पारियाँ भी खेली हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने दी ये प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भी एक बयान जारी कर इसको लेकर बेहद बड़ी और तीखी प्रतिक्रिया दी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज सीधे रूप से इस प्रोसेस में शामिल बिल्कुल भी नहीं है मगर क्रिकेट में करप्शन को कम करने के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह बोर्ड आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट को इस मुद्दे में पूर्ण रूप से सपोर्ट भी करता है, जिससे कि इस खेल की भावना बनी रहे। हालाँकि, इस बयान से यह तो स्पष्ट है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें:- ZIM vs PAK: ज़िम्बाब्वे ने तीसरी बार पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, 7 विकेट से दी करारी मात 

रोहित या गिल नहीं, बल्कि यह 5 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, एक तो बल्ले से उगल रहा है आग

Exit mobile version