Ben Stokes: आईपीएल 16 में कल चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच मुकाबला खेला गया। सीएसके ने इस मैच में एकतरफा तरीके से SRH को 7 विकेटों से हरा दिया। इस जीत से सीएसके के 6 मैचों में चार जीत और दो हार सहित कुल आठ अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। इसी बीच CSK खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनकी टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोट के चलते एक और हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे।
सीएसके ने कल दर्ज की एकतरफा जीत

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में कल चेन्नई सुपर किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के साथ आमना सामना हुआ। सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसके चलते पूरी टीम महज 134 ही बना सकी। CSK की तरफ से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। इस छोटे से लक्ष्य को पार करने में चेन्नई के बल्लेबाजों को कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी और डेवन कॉनवे के 77 रनों की बदौलत सीएसके ने इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
बेन स्टोक्स के उपर आई बड़ी अपडेट

एमएस धोनी की अगुवाई में CSK ने SRH को कल के मुकाबले में एकतरफा अंदाज में मात दे दी। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने दो हासिल कर लिए और अब वह 6 मैचों में चार जीत और दो हार के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 6 मैचों में दो जीत और चार हार के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं। इसी बीच CSK खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनकी टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोट के चलते एक और हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी जानकारी दी। देखना है वह कब तक उपलब्ध होंगे।