IPL 2023: आईपीएल 16 (IPL 2023) में दर्शकों को इस साल भी कुछ धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। बहुत कम बार ही ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की हो। अब तक कुल 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्वाइंट्स टेबल की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर हैं तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) सात मैचों में दो जीत और पांच हार सहित चार अंक लेकर आखिरी पायदान पर हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स खेमे से सनसनीखेज खबर आ रही है। उनकी टीम के एक खिलाड़ी पर एक महिला के साथ बदतमीजी करने का संगीन आरोप लगा है।
DC के एक खिलाड़ी पर लगे संगीन आरोप

आईपीएल 16 (IPL 2023) के दरमियां दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। उनकी टीम के एक खिलाड़ी पर एक महिला के साथ होटल में फ्रेंचाइजी पार्टी के दौरान बदतमीजी करने का संगीन आरोप लगा है। हालंकि वह खिलाड़ी कौन है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस पूरे प्रकरण पर कड़ा एक्शन लेते हुए फ्रेंचाइजी ने एक आचार संहिता जारी किया है।
इस आचार संहिता के तहत खिलाड़ी रात 10 बजे के बाद अपने परिवारवालों या जानने वालों को होटल रूम में नहीं ला सकेंगे। साथ ही अगर वह होटल रूम को छोड़ते हैं तो उन्हें टीम के अधिकारियों को सूचित करना होगा। अगर कोई इसका पालन करने में विफल रहता है तो उसके खिलाफ टीम प्रबंधन सख्त से सख्त कारवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इस बड़ी वजह से IPL 2023 से हुआ बाहर
टूर्नामेंट में अब तक की सबसे फिसड्डी टीम

आईपीएल 16 में दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अब तक सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई है। पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिनमें से पांच में उन्हें हार तो महज दो में ही जीत नसीब हुई है। इस दो जीत के साथ चार अंक लेकर वह प्वाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर हैं।
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब हर हाल में उन्हें जीत दर्ज करने की जरूरत है। उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उनका अगला मुकाबला अब 29 अप्रैल को अपने ही घर में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध होगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोकेंगी।