IPL 2023: कल रात सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच आईपीएल 16 (IPL 2023) का एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस हाई स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से शतक लगे। हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने तो वहीं आरसीबी की तरफ से विराट कोहली। इनके अलावा फाफ डुप्लेसिस ने भी बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में भारी बदलाव आया है। वहीं कल के मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में एक नया नाम शुमार हो गया है।
ऑरेंज कैप की लिस्ट में फेरबदल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कल सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के घर में बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से शतक लगे। ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ। SRH की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। हालांकि उनकी पारी को फीका कर दिया विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक ने। विराट कोहली ने इसी के साथ ऑरेंज कैप की सूची में टॉप फाइव में एंट्री मारी है और वह अब 538 रनों के साथ चाथे पायदान पर हैं। वहीं इस लिस्ट में अभी भी शीर्ष पर हैं आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) जिनके अब 702 रन हो गए हैं।
पर्पल कैप की रेस में ये गेंदबाज शुमार
आरसीबी ने कल हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए दो अंक हासिल कर लिए। हालांकि इसके बाद भी प्लेऑफ में डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के लिए उन्हें अपना अंतिम मुकाबला जीतना होगा। कल के मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुछ बेहद शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। साथ ही कल ऑरेंज कैप की सूची में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला।
वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में हुए फेरबदल की अगर बात करें तो एक विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज के अब 17 विकेट हो गए हैं और वह इस सूची में 8वें पायदान पर हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी एक विकेट का फायदा पहुंचा और वह भी अब 15 विकेटों के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि टॉप पर अभी भी गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी है जिनके 13 मैचों में कुछ 23 विकेट है।