IPL 2023: आयरलैंड ने बांग्लादेश (IRE vs BAN) के खिलाफ मई महीने में खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। जोश लिटिल (Josh Little) को सीरीज के लिए आयरलैंड की फुल स्ट्रेंथ टीम का हिस्सा बनाया गया है। आयरलैंड को एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में क्वालिफाई करने के लिए इस सीरीज को 3-0 से जीतना पड़ेगा। बाएं हाथ के सीमर गेंदबाज जोश लिटिल इन दिनों आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं। वे इस सीरीज के लिए घर को लौटने वाले हैं तो यह गुजरात के लिए बहुत बड़ा झटका होने वाला है।
क्रिकेटर को मिलेंगे 4 करोड़ से भी ज्यादा रुपए
आपको बताते चलें कि क्रिकेट आयरलैंड ने जोश लिटिल (Josh Little) को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है, मगर उनके कप्तान एंडी बालबर्नी (Andrew Balbirnie) ने हाल ही में स्वीकार किया कि जोश को अपने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट से 4.4 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि आयरलैंड क्रिकेट के लिए खेलते हुए इतनी सारी कमाई करने में उनको पांच, छह या इससे भी ज्यादा साल लग सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अपने देश के लिए खेलने के कारण उनके आईपीएल के आगामी मैचों में से कम से कम तीन में नहीं खेलने की उम्मीद है। 5 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात के मैच के बाद जोश लिटिल (Josh Little) देश लौट जाएंगे। बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने के लिए वह लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच नहीं खेल पाएंगे।
बंगलादेश के भी खिलाड़ी भी मिस करेंगे मैच
गौरतलब है कि आयरलैंड के जोश लिटिल (Josh Little) के अलावा बंगलादेश के मुस्तफिजुर रहमान (दिल्ली कैपिटल्स) और लिटन दास (कोलकाता नाइट राइडर्स) भी इस सीरीज में शामिल होने के चलते आईपीएल 2023 के लगभग 10 दिनों तक मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें इस महीने के शुरुआती दिनों में ही बांग्लादेश की टीम का हिस्सा बनाया था। आयरलैंड की टीम में भी क्रेग यंग इस बार शामिल हैं, जो चोट के बाद पिछले महीने बांग्लादेश में टी20ई सीरीज में लौटे थे।