जीत के बाद Ravindra Jadeja की वाइफ ने छुए अपने पति के पांव, वीडियो वायरल
जीत के बाद Ravindra Jadeja की वाइफ ने छुए अपने पति के पांव, वीडियो वायरल

Ravindra Jadeja: आईपीएल 16 में कल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने गुजरात की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चेन्नई की टीम ने अपना पाचवां आईपीएल टाइटल जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। उनकी जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जिन्होंने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया। जीत के बाद जडेजा ने अपनी वाइफ को गले लगाया। यही नहीं जडेजा की वाइफ ने अपने पति के पांव भी छुए। फैंस जडेजा की वाइफ की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

सीएसके की जीत के असली हीरो

Video: &Quot;ये होता है संस्कार&Quot; जडेजा की पत्नी रिवाबा ने पेश किया भारतीय संभ्यता का नमूना, जीत के बाद छूए पति के पैर 

गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली GT थी। टॉस जीता था सीएसके ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी गुजरात को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (39) और ऋद्धिमान साहा (54) ने शानदार शुरुआत दी। वहीं मैच की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेला साईं सुदर्शन ने जिनके 47 गेंदों पर 96 की बदौलत गुजरात ने 214 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की पारी के तीन ही गेंद हुए थे कि बारिश ने खलल डाल दी। इसके बाद अंपायरों ने नया लक्ष्य निर्धारित किया और अब चेन्नई की टीम को 15 ओवर में 172 रन बनाने थे। ऋतुराज गायकवाड़ (26) और डेवन कॉनवे (47) ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद शिवम दूबे ने 21 गेंदों में 32 तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। असली काम किया रवींद्र जडेजा ने जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर जीत दिला दी।

जडेजा की वाइफ ने छुए उनके पांव

 

Video: &Quot;ये होता है संस्कार&Quot; जडेजा की पत्नी रिवाबा ने पेश किया भारतीय संभ्यता का नमूना, जीत के बाद छूए पति के पैर 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कल गुजरात को उन्हीं के घर में हराकर एक और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। यह सीएसके का पाचवां आईपीएल टाइटल है। जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने टीम के लिए नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। जब आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे तब ऐसा लग रहा था कि शायद सीएसके यह मैच हार जाएगी। इतना ही नहीं लोगों ने गुजरात टाइटंस को विजेता मान भी लिया था मगर ऐसा हुआ नहीं।

दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर ने यह करिश्मा कर दिखाया। उन्होंने मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर जीत चेन्नई की झोली में डाल दी। जीत के बाद जडेजा ने अपनी वाइफ को गले लगाया। यही नहीं जडेजा की वाइफ ने अपने पति के पांव भी छुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस जडेजा की वाइफ के संस्कारों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हें भारतीय संस्कृति की मूरत बता रहे हैं।

यहां देखें वीडियो:

 

VIDEO: फाइनल मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हुए धोनी, 5 सेकेंड तक पूरे स्टेडियम में पसरा मातम

"